ओप्पो किस देश की कंपनी है इतिहास एवं स्थापना

ओप्पो किस देश की कंपनी है

ओप्पो किस देश की कंपनी है इतिहास एवं स्थापना

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे ओप्पो किस देश की कंपनी है में साथ ही इससे जुड़े इतिहास एवं स्थापना बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

ओप्पो चायना की एक कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक एंड मोबाईल कम्युनिकेशन कंपनी है इस कंपनी का मुख्यालय गुआंगडोंग स्टेट के डोंगुआन चाइना में स्थित है  मोबाइल बनाने के साथ साथ ये कंपनी ऑडियो डिवाइस, पावर बैंक, स्मार्ट वॉच, इयरफोन, चार्जर आदि अलग अलग प्रकार के डिवाइस बनाने का कार्य भी करती है

चाइना में ओप्पो  कंपनी का नाम सन्न 2001 में रजिस्टर किया गया था पर इसके बाद इस कंपनी को 2004 में शुरू किया गया था व इस कंपनी को बनाने का श्रेय Tony Chen को जाता है जिन्होंने इस कंपनी को बनाया है.

ओप्पो कंपनी का इतिहास –

ओप्पो कंपनी की स्थापना टोनी चेन ने 16 अक्टूबर 2001 में की थी। इसे 2004 में लॉन्च किया गया। सबसे पहले ओप्पो ने blue ray disc बनाना शुरू किया। 2008 में ओप्पो ने अपना पहला फ़ोन Find 7 लांच किया।

इसे अमेरिका में लांच किया गया और लगभग 2 लाख स्टोर्स में इसे बेचा गया। 2016 में ओप्पो चाइना की सबसे बड़ी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के तौर पर उभर कर सामने आई । इस कंपनी ने 2010 , 2015 और 2016 में कई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में अपने ब्रांड का अच्छा खासा प्रमोशन किया।इसके बाद ओप्पो ने 2017 में भारतीय क्रिकेट कमेटी BCCI से इंडियन जर्सी पर अपना लोगो लगवाने का कॉन्ट्रैक्ट sign किया। यह कॉन्ट्रैक्ट 2022 तक रहेगा। बेहतर ब्रांड प्रमोशन के बाद ओप्पो ने विश्व भर में अपनी पहुँच बनाई।

ओप्पो  कंपनी क्या-क्या बनाती है –

ओप्पो कंपनी का मालिक कौन है?  –

ओप्पो मोबाइल कंपनी 2004 मे Tony Chen (टोनी चेन) द्वारा बनाई गई थी, Tony Chen आज ओप्पो के ग्लोबल CEO है, विश्व स्तर पर होने वाली सभी गतिविधिया इनकी निगरानी मे कि जाती है। ओप्पो के अलग अलग देशों और महाद्वीपों के लिए अलग CEO है।

ओप्पो कंपनी की स्थापना कब हुई थी –

वैसे ओप्पो कंपनी के नाम को तो चीन में 2001 के अंदर ही एक ब्रांड के रूप में रजिस्टर कर लिया गया था। पर वैसे ओप्पो कंपनी की स्थापना 10 अक्टूबर 2004 को हुई थी।

लोग ओप्पो फोन इस्तमाल क्यों करते है –

ओप्पो फ़ोन इस्तमाल करने के कई मुख्य कारण है जिसके लिए अधिकांश लोग इस फोन का इस्तमाल करते है  जिसमे से सबसे बड़ा कारण है की ओप्पो फोन का कैमरा अन्य फोन की तुलना में काफी बेहतरीन होता है इसमें आप HD quality में भी फोटो ले सकते है और इसके साथ ही इस फोन की design भी बेहतरीन होती है व ये फोन वजन में भी काफी कम होते है.

Also Read-

आप ओप्पो फोन लेते है तो इसमें आपको बैटरी बैकअप भी अच्छा मिलता है और इसकी touch बेहद smooth होती है इस फोन को गेमिंग के लिए भी इस्तमाल किया जा सकता है इन फोन में हीटिंग की समस्या होने की संभावना काफी कम होती है इस कारण से अधिकांश लोग इस फोन का इस्तमाल करते है और इसमें प्रोसेसर भी अच्छा मिलता है

FAQ-

Ques-ओप्पो किस देश की कंपनी है?

Ans-ओप्पो चीन देश की कंपनी है।

Ques-ओप्पो कंपनी के संस्थापक कौन हैं?

Ans-ओप्पो कंपनी के संस्थापक टोनी चेन हैं।

Ques-ओप्पो की स्थापना कब हुई?

Ans-ओप्पो की स्थापना 2004 में हुई थी।

आशा करते है कि प्पो किस देश की कंपनी है के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही  लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

 

Exit mobile version