कुतुब मीनार कहाँ स्थित है?
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे की कुतुब मीनार कहाँ है एवं यहाँ कैसे पहुंचे साथ ही इससे जुड़े कुछ तथ्यों के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.
कुतुब मीनार- कुतुब मीनार भारत के राजधानी दिल्ली में स्तिथ एक विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक सरंचना है जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है. दिल्ली के महरौली में स्तिथ यह लाल बलुआ पत्थर और संगमरमर से बना है. यह भारत में सबसे लोकप्रिय ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों में से एक है और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को अपनी अद्भुत ऐतिहासिक आकर्षणों से आकर्षित करता है. इतिहास में इस मीनार का काफी महत्व रहा है, इसलिए इसे बर्ष 1993 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था.
कुतुब मीनार के बारे में तथ्य – कुतुब मीनार राजधानी दिल्ली के मरहौली में स्थित पौराणिक विरासत वाला स्मारक है. इसका निर्माण काल 12वी या 13 वीं शताब्दी का बताया जाता है. इसके निर्माण को लेकर इतिहासकारों का मानना है, कि इसे कई शासकों द्वारा निर्मित एवं पुनः निर्मित करवाया गया है.
कुतुब मीनार कहां स्थित है? एवं इससे जुड़े कुछ तथ्य
- कुतुब मीनार दिल्ली के महरौली में स्थित है.
- इसकी ऊंचाई करीब 238 फीट है
- कुतुब मीनार में 379 सीढ़िया हैं
- स्तंभ के शीर्ष का व्यास 9 फीट है
- स्तंभ के बेस का व्यास 46.9 फीट है
- कुतुब मीनार का निर्माण 1199 से 1220 के दौरान हुआ था
- 1993 में कुतुब मीनार को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिया गया था.
कुतुब मीनार की क्या है खासियत
- देश की प्रमुख ऐतिहासिक इमारतों में से एक है कुतुब मीनार
- कुतुब मीनार को भारत का सबसे ऊंचा पत्थरों का स्तंभ कहा जाता है.
- कुतुब मीनार कई अन्य स्मारकों से घिरा हुआ है और इस पूरे परिसर को कुतुब मीनार परिसर कहते हैं.
कुतुब मीनार कहाँ है एवं कैसे पहंचे?
कुतुब मीनार दक्षिण पश्चिम दिल्ली के महरौली क्षेत्र में स्तिथ है. नजदीकी मेट्रो स्टेशन कुतुब मीनार स्टेशन है. आप स्थानीय बस या फिर मेट्रो के द्वारा बड़ी आसानी से क़ुतुब मीनार तक पहंच सकते हैं. शहर की किसी भी हिस्सों से ऑटो या फिर कैब के माध्यम से भी आसानी से पहंचा जा सकता है.
कुतुब मीनार का प्रवेश शुल्क और घूमने का समय?
कुतुब मीनार पुरे सप्ताह सुबहे 7 बजे से 5 बजे तक खुला रहता है. 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को स्मारक में कई भी प्रवेश शुल्क नहीं लगता है. प्रति भारतीय वयक्ति के लिए प्रवेश शुल्क 30 भारतीय मुद्रा है. विदेशी नागरिकों के लिए प्रति वयक्ति 500 भारतीय मुद्रा है.
कुतुब मीनार घूमने का सबसे सही समय?
क़ुतुब मीनार का यात्रा साल में किसी भी समय किया जा सकता है. लेकिन कुतुब मीनार घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम है जो अक्टूबर से मार्च के बिच है. इस मौसम के दौरान दिल्ली में ठंड पड़ती है, इसलिए यह विल्कुल सही समय है.
Also Read: तिरुपति बालाजी मंदिर कहां है और मंदिर से जुड़े रोचक तथ्य
FAQ
Ques- कुतुब मीनार कहाँ है?
Ans- कुतुब मीनार नई दिल्ली से लगभग 15 किलोमीटर दूर महरौली में स्तिथ है?
Ques-कुतुब मीनार कितने मंजिल का है?
Ans – कुतुब मीनार पाँच मंजिल का है.
Ques- कुतुब मीनार की ऊंचाई कितनी है?
Ans- कुतुब मीनार की ऊंचाई 73 मीटर या 240 फीट से अधिक है.
आशा करते है कि कुतुब मीनार कहाँ है? से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही रोचक लेख एवं देश विदेश की न्यूज़ पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।