सड़क सुरक्षा पर निबंध कक्षा 5 से 9 तक के विद्यार्थियों के लिए

सड़क सुरक्षा पर निबंध

सड़क सुरक्षा पर निबंध 

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे की सड़क सुरक्षा पर निबंध के बारे में ज्ञात रहे कि यह लेख कक्षा 5 से 9 तक विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

सड़क सुरक्षा पर निबंध प्रस्तावना: सड़क सुरक्षा एक आम और महत्वपूर्ण विषय है, आम जनता में खासतौर से नये आयु वर्ग के लोगों में अधिक जागरुकता लाने के लिये इसे शिक्षा, सामाजिक जागरुकता आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ा गया है. सभी को सड़क यातायात नियमों की अच्छे से जानकारी होनी चाहिये खासतौर से बच्चे और युवा लोगों को जो महत्वपूर्ण सड़क दुर्घटना के खतरे पर रहते हैं.

हम रोज़ दफ्तर, स्कूल, कॉलेज और इत्यादि स्थानों पर जाने हेतु सड़क पर चलते है और एक तरफ से दूसरी तरफ सड़क पार करते है. सड़क पार करते वक़्त हमे कुछ ज़रूरी निर्देशों का पालन करना पड़ता है. सड़क के कुछ कायदे कानून है. अगर कोई भी इसका उल्लंघन करता है तो उसे निश्चित तौर पर जुर्माना भरना पड़ता या फिर कोई दुर्घटना घटती है.

आईये सड़क सुरक्षा पर निबंध में हम सड़क सुरक्षा के नियम, सड़क दुर्घटनाओं से बचने के उपाय के बारें में जानते है।

सड़क सुरक्षा नियम-

सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण

सड़क दुर्घटनाओ से बचने के उपाय –

Also Read: कोरोना महामारी पर निबंध कक्षा 5 से 9 तक के लिए

सड़क सुरक्षा पर निबंध उपसंहार प्रश्न उत्तर-

Ques-यातायात किन शब्दों से मिलकर बना है?
ANS- यातायात दो शब्दों से मिलकर बना है-यात + आयात .

Ques- सड़क सुरक्षा सप्ताह कब मनाया जाता है ?
ANS – 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक

Ques- यातायात का क्या अर्थ है?
ANS- यातायात का अर्थ है-आना और जाना.

Ques- विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार प्रतिवर्ष सड़क हादसे में कितने व्यक्तियों की मौत हो जाती है?
ANS-विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार प्रतिवर्ष सड़क हादसे में 10 लाख से अधिक व्यक्तियों की मौत हो जाती है.

Ques- भारत में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में कितने व्यक्तियों की मृत्यु हो जाती है?
ANS- भारत में प्रतिवर्ष सड़क हादसे में 1,40,000 व्यक्ति मारे जाते हैं.

Ques- विश्व की कुल सड़क दुर्घटना में से कितने प्रतिशत हादसे भारत में होते हैं?
ANS-विश्व की कुल सड़क दुर्घटना में से 10 प्रतिशत हादसे भारत में होते हैं.

Ques-विश्वभर के कुल वाहनों में से कितने प्रतिशत वाहन भारत में हैं?
ANS- विश्वभर के कुल वाहनों में से केवल एक प्रतिशत ही वाहन भारत में हैं.

Ques-लाल बत्ती का संकेत क्या है?
ANS-लाल बत्ती का संकेत है-वाहन का रुकना.

Ques- पीली बत्ती का संकेत क्या है?
Ans- पीली बत्ती का संकेत है चलने के लिए तैयार होना.

Ques- हरी बत्ती का संकेत क्या है?
Ans-हरी बत्ती का संकेत है- आगे बढ़ना.

Ques- यातायात को सुगम बनाने हेतु कितने प्रकार के चित्र संकेत होते हैं?
Ans– यातायात को सुगम बनाने हेतु तीन प्रकार के चित्र संकेत होते हैं.

Ques- यातायात के संकेत किसके द्वारा जारी किये जाते हैं?
Ans- यातायात के संकेत भारतीय रोड कांग्रेस द्वारा जारी किये जाते हैं.

आशा करते है कि सड़क सुरक्षा पर निबंध के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही रोचक लेख एवं देश विदेश की न्यूज़ पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े.

Exit mobile version