स्वच्छता पर निबंध

swachhata per nibandh

स्वच्छता पर निबंध

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे की स्वच्छता पर निबंध के बारे में साथ ही इससे जुड़े कुछ तथ्यों के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

स्वच्छता का अर्थ –

स्वच्छता से तात्पर्य साफ-सफाई के साथ रहना है. साफ-सफाई के साथ रहने से जहां हमारा शरीर स्वस्थ रहता है वहीं हमारा तन और मन दोनों प्रसन्न रहते हैं. अतः स्वच्छता प्रत्येक मनुष्य के लिए अनिवार्य है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहा करते थे “स्वच्छता ही सेवा है” चाहे हमारा देश हो, चाहे हमारा जीवन स्वच्छता बहुत ही आवश्यक है. गंदगी हमारे आसपास के वातावरण के साथ ही हमारे जीवन को भी प्रभावित करती है. हमें खुद भी साफ रहना चाहिए तथा आसपास को भी साफ-सुथरा रखना चाहिए

स्वच्छता का अर्थ होता है हमारे शरीर, मन और हमारे चारों तरफ की चीजों को साफ करना। स्वच्छता मानव समुदाय का एक आवश्यक ण होता है। यह विभिन्न प्रकार की बिमारियों से बचाव के सरलतम उपायों में से एक है।

यह जीवन की आधारशिला होती है। इसमें मानव की गरिमा, शालीनता और आस्तिकता के दर्शन होते हैं। स्वच्छता के द्वारा मनुष्य की सात्विक वृत्ति को बढ़ावा मिला है। रोजमर्रा के जीवन में हमें अपने बच्चों को साफ-सफाई के महत्व और इसके उद्देश्यों को भी समझाना चाहिए।

हमारे जीवन में स्वच्छता का महत्व –

स्वच्छता के उपाय –

FAQ-

Ques- साफ सफाई क्यों जरूरी है?

Ans- एक मनुष्य के जीवन में जिस तरह अन्न, जल, वायु, घर और कपड़े आवश्यक है, उसी तरह स्वच्छता भी आवश्यक है। क्योकि अगर आप आपने आस-पास स्वच्छता नहीं रखेंगे तो मलेरिया, हैजा, पीलिया जैसी खतरनाक और जानलेवा बीमारियां जन्म लेगी। जिससे ना सिर्फ आपको बल्कि आपके आने बच्चों को भी खतरा है।

Ques- स्वच्छता का क्या महत्व है?

 Ans- एक स्वच्छ व्यक्ति के चेहरे पर चमक होती है। उसको सभी लोग सम्मान की दृष्टि से देखते है। लेकिन जो व्यक्ति अस्वच्छ और गंदा रेहता है, उसके पास कोई भी नहीं बैठता। कोई भी इंसान ऐसे लोगो का आदर-सम्मान नहीं करता। इसलिए हमेशा स्वच्छ रहे और अपने आस-पास भी स्वच्छता रखने की पूरी कोशिश करे।

आशा करते है कि स्वच्छता पर निबंध के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही रोचक लेख एवं देश विदेश की न्यूज़ पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

 

Exit mobile version