उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे एवं भुगतान
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे के बारे में साथ ही इसके बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.
यहां पर आपको दोनों ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे जानकारी देने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे ग्रामीण क्षेत्र –
- सबसे पहले आपकोmpower.in website पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
- अब आप डायरेक्ट बिजली बिल चेक करने के विकल्प पर पहुंच चुके हैं।
- यहां पर आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे Account Number और Captcha Code .
- यहां पर आपको अब 12 अंको का Bijli Bill Account Number डाल कर Captcha Code लिखना होगा और Submit बटन पर क्लिक करना होगा
- अब आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल आ जाएगा।
- Bijli Bill को डाउनलोड करने के लिए या देखने के लिए View/Print Bill पर क्लिक करें इस प्रकार आपका बकाया बिजली बिल की सारी जानकारी आपके सामने
- अपना बिजली बिल जमा करने के लिए नीचे दिए गए Pay के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहां पर आप अपना बिल का भुगतान Debit Card , Credit card, Net Banking, UPI, Wallet के माध्यम से कर सकते हैं।
- बिल भुगतान करने के बाद अपना Pay Bill Recept को Download करने के लिए Print के विकल्प पर क्लिक करें
उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे शहरी क्षेत्र-
- पहले आपकोcom की website पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
- अब आपके सामने वेबसाइट का home page खुल जाएगा जहां पर आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे कि Account Number, Captcha Code.
- सबसे पहले आपकोcom की website पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
- अब आपके सामने वेबसाइट का home page खुल जाएगा जहां पर आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे कि Account Number, Captcha Code.
- आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल खुलकर आ जाएगा अब बिजली बिल का भुगतान करने के लिए Pay Electricity Bill के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब किसी भी भुगतान माध्यम जैसे Debit Card,Credit Card, Online, UPI इत्यादि से भुगतान कर सकते हैं।
- भुगतान होने के बाद अपनी Payment Receipt को सुरक्षित रख लें जो कि भविष्य में आपके काम आ सकती है।
उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे पेटीएम से ऐसे करे बिल का भुगतान –
बिजली का बिल जमा आप अपने मोबाइल की सहायता बड़ी आसानी से कर सकते है। मोबाइल में पेटीएम का उपयोग करते है तो इसके माध्यम से भी आप बड़ी आसानी से बिजली के बिल का भुगतान कर सकते है इसके लिए आपको अपने कनेक्शन नंबर का उपयोग करना होगा।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में पेटीएम ओपन करें।
- पेटीएम ओपन करने के बाद आपको recharge & pay bill के ऑप्शन में क्लिक करना है। इसके बाद आपको electricity pay करने का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन का चयन करना है।
- अब आपको मोबाइल स्क्रीन में सभी राज्यों की बिजली सप्लाई करने वाले कंपनियों की लिस्ट दिखाई देगी।
- आपको अपने राज्य की बिजली सप्लाई कंपनी का चयन करना है.
- कम्पनी का चयन करने के बाद अपने कनेक्शन नंबर को एंटर करना है और proceed के ऑप्शन में क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप बड़ी आसान तरीके से अपने बिल का भुगतान कर सकते है।
उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है ।
- टोल फ्री नंबर -18001805025
- टोल फ्री नंबर 18001800440
- टोल फ्री नंबर 18001803002
- टोल फ्री नंबर 18001803023
FAQ-
Ques- उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करे?
- Step 1 उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट जाइए – UPPCL MPOWER
- Step 2 बिल भुगतान या बिल देखे पर क्लिक कीजिये.
- Step 3 अपना 12 अंको का अकाउंट नंबर डालकर कैप्चा भरिए.
- Step 4 अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये.
- Step 5 उत्तर प्रदेश बिजली बिल आपके सामने होगा.
Ques- UPPCL क्या है एवं इसका फुल फॉर्म क्या है?
Ans- युपिपिसीएल (UPPCL) Uttar Pradesh Power Corporation Limited एक ऑर्गेनाइजेशन है
Ques- उत्तर प्रदेश बिजली बिल में खाता संख्या क्या है?
Ans- खाता संख्या 12 अंको का एक यूनिक कोड होता है जो हर UPPCL बिजली उपभोक्ता के लिए अलग-अलग होता है. उपभोक्ता अपना बिजली बिल चेक और जमा करता है.
Ques- उत्तर प्रदेश में बिजली का बिल प्रति यूनिट कितना रूपया आता है?
Ans-ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली का बिल लगभग 4 से 6 रूपया प्रति यूनिट और शहरी क्षेत्रो में 5.50 से 6.50 रूपया प्रति यूनिट आता है
Ques- यूपी बिजली बिल कैसे चेक करे?
Ans- यूपी बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले UPPCL के अधिकारिक वेबसाइट https://uppcl.mpower.in/ पर जाए. होम पेज से “भुगतान करे” के विकल्प पर क्लिक कर अपना 12 अंको का अकाउंट नंबर दर्ज करे. इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे. इस प्रकार यूपी बिजली बिल चेक कर सकते है.
आशा करते है कि उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही ,लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।