Custard apple in hindi : vilom paryayvachi and examples –
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Custard apple in hindi के बारे में साथ ही इससे जुड़े वाक्य प्रयोग एवं उदाहरण के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.
Custard apple in hindi–
- शरीफा
- सीताफल
विलोम शब्द –
विपरीत अर्थ में प्रयुक्त होने वाले शब्दों को विलोम शब्द अथवा विपरीतार्थक शब्द कहा जाता है | दुसरे अर्थ में वे शब्द जो अपने सामने वाले शब्द के सर्वदा विपरीत अर्थ प्रकट करता हो उसे विलोम शब्द कहा जाता है | जैसे – आदि का अंत, आदर का निरादर, आहार का निराहार |
पर्यायवाची- synonym –
किसी भी शब्द का पर्यायवाची शब्द वह शब्द होता है जो उसके समान अर्थ रखता हो। पर्यायवाची के नाम से ही स्पष्ट है किसी शब्द का पर्याय जिसमें एक शब्द के अनेक शब्द होते है परन्तु उसके अर्थ समान होते हैं।
शरीफा का पर्यायवाची शब्द – synonym of Custard –
- श्रीफल Shreefal
- सीताफल Sitafal
- रामसीता RamSita
शरीफा का वाक्य प्रयोग sentence usage of Custard –
- शरीफा शुगर लेवल कंट्रोल करता है।
- Sharifa controls the sugar level.
- खून की कमी को करता है दूर
- cures anemia .
- कव्ज की समस्या में बड़ा ही लाभकारी साबित होता है ।
- Proves very beneficial in the problem of Kavj
- सीताफल की तासीर ठंडी होती है ।
- The effect of Sitaphal is cold.
- शरीफा स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है ।
- Sharifa is also very beneficial for health.
- सीताफल को आप कभी भी खा सकते हैं।
- You can eat Sitaphal anytime.
- शरीफे में मैग्नीशियम अच्छी मात्रा में रहता है ।
- Magnesium is present in good quantity in Sharif..
आशा करते है कि Custard apple in hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।