डियर आमिर खान, आप खुद को कार्तिक आर्यन न समझें क्योंकि अब आप स्टार भी नहीं हैं

लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद आमिर खान ने निर्णय लेते हुए एक घोषणा की है। हालांकि, वो बात अलग है कि उनके इस फैसले से किसी को फर्क नहीं पड़ता।

आमिर खान फ्लॉप, Dear Aamir Khan, stop acting like Kartik Aaryan. You're not a star anymore.

Source- TFI

बॉलीवुड के तथाकथित ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ ने अभी हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है। ‘फ्लॉप’ आमिर खान ने कहा है कि वह कुछ दिनों के लिए फिल्मी दुनिया से दूर रहने वाले हैं। माफ कीजिएगा गलती से मैंने इसे एक बड़ा ऐलान कह दिया, क्योंकि ये कोई बड़ी खबर तो है नहीं।

भैया आमिर खान (Aamir Khan) आप से मेरी एक विनम्र विनती है कि स्वयं को एक स्टार समझना बंद कर दीजिये। अब न तो कोई आपकी फिल्में देखने के लिए इच्छुक हैं न ही आपके ब्रेक लेने से किसी को कोई फर्क पड़ता हैं। क्योंकि अब कंटेंट के नाम पर कूड़ा परोसकर अपनी जेबें भरने वालों का धंधा बंद हो चुका है। पहले ही आप दो साल में एक फिल्म या साल में एक फिल्म लेकर आते हो, अब वो भी बायकॉट या फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाती है। तो कृपया करके स्वयं को कार्तिक आर्यन मत समझो, जो बॉलीवुड के गर्त में होने के बाद भी भूल-भुलैया 2 जैसी फिल्म लाकर दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना लेते हैं।

और पढ़े: आमिर खान को अभिनय का शून्य भी नहीं आता, वो एक औसत अभिनेता भी नहीं हैं

फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं आमिर

दरअसल, लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने से आहत हुए आमिर खान (Aamir Khan) ने फिल्मों से ब्रेक लेने का निर्णय लिया है। इसको लेकर हाल ही में आमिर खान ने कहा है- ‘जब मैं एक एक्टिंग करता हूं तो फिल्म में इस कदर खो जाता हूं कि मेरी जिंदगी में और कुछ होता ही नहीं है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद मैं ‘चैंपियंस’ का रीमेक करना चाहता था। यह एक कमाल की स्क्रिप्ट है। यह एक सुंदर कहानी है। यह दिल को छू लेने वाली और प्यारी फिल्म है। लेकिन मुझे लगता है कि मैं एक ब्रेक लेना चाहता हूं। मैं अपने परिवार के साथ रहना चाहता हूं।‘

फ्लॉप आमिर खान की फिल्मों का हाल बेहाल

देखा जाये तो कभी बॉलीवुड पर राज करने वाले तीनों खान का करियर अब अपने अंत की कगार पर पहुंच गया हैं। आमिर खान की पिछली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी, जिसमें वर्ष 2018 में आयी ठग्स ऑफ हिंदुस्तान और अभी इसी साल आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा शामिल है। मल्टीस्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की बात करें लगभग 300 करोड़ के बड़े बजट में बनी इस फिल्म ने केवल 151 करोड़ के आसपास कमायी की थी। वहीं अभी हाल ही आई आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा जो कf 180 करोड़ के बजट में बनी थी, इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर मात्र 58.73 करोड़ की कमा पायी।

और पढ़े: आमिर खान बने माफी मैन

आमिर खान ने इस फिल्म की बची हुई अस्थियों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर विसर्जित करने का भी प्रयास किया गया। आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा को OTT पर 150 करोड़ में बेचने का खेल सोचा था, लेकिन वो ऐसा करने में सफल नहीं हो पाये। नेटफ्लिक्स ने बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप लाल सिंह चड्ढा की हालत को देखकर पहले तो ये सौदा रद्द करने का सोचा था। हालांकि फिर आखिरी में आमिर खान को अपनी फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 90 करोड़ में ही बेचना पड़ा।

आमिर खान की आखिरी बड़ी और हिट फिल्म की बात करें तो वो साल 2016 में आयी दंगल थी। इस फिल्म ने भारत में 387 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यानी आमिर खान को हिट फिल्म लगभग 6 साल हो चुके है। इनकी पिछली दो बड़ी फिल्मों को लोगों ने बिलकुल भी पसंद नहीं किया था। और अगर सही मायनों में देखा जाए तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट की पिछली दो फिल्में कमर्शियली भी नकारी गयी थी और क्रिटिकली भी। क्योंकि क्रिटिक्स भी अब आमिर खान के अभिनय कौशल पर सवालियां चिन्ह उठा रहे हैं। बात रही फिल्मों की कमाई की तो वो फिल्म के बजट के जितना भी नहीं कमा पा रही हैं।

और पढ़े: आमिर खान को गुलशन कुमार की बायोपिक से निकाला जा चुका है, करना चाहिए इन 5 को ट्राई

आप कार्तिक आर्यन थोड़ी हैं

इसलिए अब फ्लॉप आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म आये या फिर न आये, आमिर खान फिल्मों से ब्रेक लें या ना लें, इन सभी बातों से किसी को तनिक भी फर्क नहीं पड़ता है। हां, अगर इस तरह की खबर कार्तिक आर्यन की ओर से आयी होती तो शायद दर्शकों को झटका लगता। क्योंकि आज के समय में कार्तिक ही उन गिने-चुने बॉलीवुड एक्टर में से एक हैं, जिन्हें दर्शकों का प्यार मिल रहा है। कोरोना काल और बॉलीवुड की स्थिति खराब होने के बाद भी उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमायी कर रही है। भूल भुलैया-2 में  कार्तिक आर्यन ने अपने अभिनय से लोगों को प्रभावित किया था। वहीं अब हेरा फेरी-3 में भी अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन ही नजर आने वाले हैं।

खैर, आमिर खान को ये बात स्वीकार कर लेनी चाहिए कि भारत की जनता अब उनको देखना नहीं चाहती है। इसलिए अब आप लंबी छुट्टियों पर जाओ और मजे करो, बस हमें अपनी बेकार फिल्मों से दूर रखों।

TFI का समर्थन करें:

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें.

Exit mobile version