Instagram Account delete kaise kare step by step guide in Hindi 

Instagram Account delete kaise kare step by step guide in Hindi

Instagram Account delete kaise kare (इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे)

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे (Instagram Account delete kaise kare step by step guide in Hindi) के बारे में साथ ही इससे जुड़े कुछ अंतर के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

इंस्टाग्राम दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है. इसे एक अरब से अधिक यूजर हर महीने सक्रिय रूप उपयोग करते हैं.

मोबाइल से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें? (Instagram Account delete kaise kare step by step guide in Hindi)

Deactivate Instagram और Permanently Delete Instagram Account दोनों में अंतर

Instagram Account को Deactivate करने के दो तरीके है जो दोनों पूरी तरह से एक दुसरे से अलग हैं:

Deactivate Instagram Account Temporarily –

जब आप अपना Instagram ID Temporarily Disable करते हैं, तो आपकी प्रोफाइल, फोटो, कमेंट और लाईक सभी छुपा दिए जाते है. और, जब आप फिर से अपने Instagram id को लॉग इन करते हैं, तो सभी जानकारिय (प्रोफाइल, फोटो, कमेंट और लाईक) फिर से दिखाई देने लगती है.

Instagram Account Permanent delete kaise kare –

Also Read: Tajmahal kahan Per Hai and Kaise Phuche in Hindi

FAQ –

Ques-क्या एक बार अकाउंट को delete करने के बाद Restore किया जा सकता है ?

Ans-नहीं एक बार अकाउंट परमानेंटली   हो जाने के बाद आपका अकाउंट instagram के सर्वर से हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है. जिसे रिकवर नहीं किया जा सकता.

Ques- इंस्टाग्राम अकाउंट को कितने समय के लिए deactive किया जा सकता है ?

Ans-इंस्टाग्राम अकाउंट को एक हफ्ते में एक बार के लिए deactivate कर सकते हैं.

Ques-क्या इंस्टाग्राम App के द्वारा भी इंस्टाग्राम ID को डिलीट किया जा सकता है?

Ans- आप इंस्टाग्राम App के द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट नहीं कर सकते हैं आप केवल ब्राउज़र में इंस्टाग्राम ID को खोल कर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं.

Ques-डिलीट इंस्टाग्राम ID को वापस कैसे लायें?

Ans- Temporary Delete Account को दुबारा Login करके Activate कर सकते हो लेकिन अगर आप Permanent Delete करते हैं तो आप इसे वापस नहीं ला सकते.

आशा करते है कि (Instagram Account delete kaise kare) इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख  पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े.

Exit mobile version