अपनी बेबाकी और बोलने की स्वतंत्रता का गलत फायदा उठाने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अब कई लोगों के निशाने पर आ गयी हैं। भारतीय सेना के लिए किये गए उनके विवादित ट्वीट के बाद लोग जमकर उनकी निंदा कर रहे हैं। दरअसल, अभी कुछ दिन पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने एक बयान में कहा था कि POK फिर से भारत के कब्जे में होगा। इसी बयान पर सेना के नॉर्दन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपनी प्रतिक्रिया प्रकट की थी। उनके इसी बयान पर Richa Chadha ने एक Tweet कर अपना बयान दिया था।
और पढ़ें- भारत के प्रति नफरत फैलाने वाले लिबरलों के स्कूल की “डीन” हैं ऋचा चड्ढा
अक्षय कुमार ने दिया जवाब
ऋचा ने ट्वीटकर लिखा कि “Galwan Says Hi”। अपनी इस ट्वीट (Galwan Tweet) को लेकर (Richa Chadha) बुरी तरह विवादों में घिर गईं। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के कई लोग भी उनके ट्वीट पर अपनी नाराज़गी दिखा रहे हैं।
अक्षय कुमार ने Richa Chadha के भारतीय सेना को लेकर किये गए Tweet पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और लिखा, ‘यह देखकर दुख हुआ। हमें कोई भी चीज हमारी भारतीय सेना के प्रति अकृतज्ञ (एहसान फरामोश) नहीं बना सकता। वो है तो आज हम हैं।’
Hurts to see this. Nothing ever should make us ungrateful towards our armed forces. Woh hain toh aaj hum hain. 🙏 pic.twitter.com/inCm392hIH
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 24, 2022
इसके बाद अभिनेता और सांसद रवि किशन ने भी Richa Chadha के Tweet पर अपनी नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने इसे लेकर अपने ट्वीट में लिखा कि ‘आप देश की फौज का, उनकी ताकत का, उनकी शहादत कुर्बानी का मजाक उड़ा रही हैं देश में रहकर यही का खाकर यही कमाकर। आप जैसी सोच को क्या कहूं।’
आप देश की फ़ौज का उनकी ताक़त का उनकी सहादत ,क़ुर्बानी का मज़ाक़ उड़ा रही है देश में रहकर यही का खाकर यही कमाकर आप जैसी सोच को क्या कहूँ । pic.twitter.com/0XeY9pvmf8
— Ravi Kishan (Modi Ka Parivar) (@ravikishann) November 24, 2022
और पढ़ें- सेना का टैंक भारत के वीरता का प्रतीक है, उसका अपमान सेना का अपमान है
अशोक पंडित ने दर्ज करवाई शिकायत
बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित भी ऋचा के द्वारा किये गए इस ट्वीट पर अपने गुस्से को रोक नहीं पाए। पंडित ने ऋचा के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज करवाई है। इतना ही नहीं उन्होंने ऋचा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है। फिल्ममेकर अशोक एक्ट्रेस ऋचा के कमेंट से काफी ज्यादा दुखी हुए है। उन्हें लगता है कि ऋचा के इस तरह से भारतीय सेना और गलवान के शहीदों पर की गयी टिप्पणी उनका अपमान है। उन्हें लगता है कि ऋचा ने जानबूझकर उनका अपमान किया है।
ऋचा चड्ढा के इस विवादित ट्वीट के आते ही बीजेपी ने इसे एक पब्लिसिटी स्टंट और सेना का अपमान कहा था। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा कि ‘अपमानजनक ट्वीट. @RichaChadha कांग्रेस और राहुल गांधी की उपासक हैं इसलिए उनकी इस ट्वीट में भारत विरोधी सोच साफ-साफ दिखाई देती है. इसलिए मैं @MumbaiPolice से उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करता हूं.’
और पढ़ें- बॉलीवुड का चहेता और भारत विरोधी इवैंट मैनेजर रेहान सिद्दीकी अब सरकार के रडार पर हैं
पब्लिसिटी स्टंट
हालांकि Richa Chadha ने कुछ समय बाद अपने Tweet को सोशल मीडिया से डिलीट करके माफ़ी मांग ली थी लेकिन इसके बाद भी लोग उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। उन पर भारतीय सेना का अपमान करने का आरोप लगाया जा रहा है। उनके इस ट्वीट के बाद फिल्म स्टार्स भी ऋचा के खिलाफ बोलने से खुद को रोक नहीं पाए। कई लोगों का तो यह भी कहना है कि वह एक राष्ट्रविरोधी हैं। इस मामले में उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज की गयी है।
ऐसा लगता है मानो ऋचा के द्वारा भारतीय सेना को लेकर किया गया यह ट्वीट उनकी एक सोची समझी योजना थी ताकि उन्हें कुछ तो पब्लिसिटी मिल पाए, चूंकि अभी कुछ ही दिनों में उनकी फिल्म फूकरे-3 रिलीज़ होने वाली है। लेकिन सवाल यह है कि सेना के अपमाने को आगे रखकर ऐसी पब्लिसिटी के पीछे भागना ऋचा के निम्न स्तर की सोच को नहीं दिखाता है?
TFI का समर्थन करें:
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें.