गुजरात चुनाव के लिए फिर “अपनी हत्या” वाली नौटंकी करने लगे हैं केजरीवाल

केजरीवाल को यह भली भांति पता है कि गुजरात चुनाव में उनकी पार्टी का कुछ होने वाला नहीं है। ऐसे में एक बार फिर से वो अपना पुराना ड्रामा दोहराने लगे हैं।

New Gujarat wine in Old bottle, Kejriwal back to death threat drama

Source- TFI

Kejriwal death threat complaint: अगर ऐसे लोगों की सूची बनाई जाए जिनको हर क्षण नौटंकियां करके सहानुभूति की आवश्कता होती है तो उस लिस्ट में सबसे ऊपर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का नाम आएगा। जब भी केजरीवाल को लगता है कि अब उनकी दाल जनता के सामने नहीं गल रही है तो वो अपने घड़ियाली आंसू बहाकर लोगों को उल्लू बनाना शुरू कर देते हैं। एक बार फिर केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी के द्वारा कुछ ऐसा ही किया जा रहा है।

और पढ़े: अरविंद केजरीवाल जेल से नहीं डरते हैं, कारण यहां है…

AAP की “हत्या” वाली नौटंकी

दिल्ली में MCD और गुजरात में विधानसभा चुनाव का इस वक्त माहौल है। जहां दिल्ली में आम आदमी पार्टी MCD पर कब्जा जमाना चाहती है, तो वहीं गुजरात में भी वो भाजपा को टक्कर देने के प्रयास कर रही है। चुनावी माहौल के बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर पुराना पैंतरा अपनाते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा है कि एमसीडी और गुजरात चुनाव में हार के डर से भाजपा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मारने (Kejriwal death threat) का षड्यंत्र रच रही है। उनका ये बयान भाजपा सांसद मनोज तिवारी के एक ट्वीट के बाद आया है जहां उन्होंने AAP और केजरीवाल को लेकर तंज कसा था।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि गुजरात और MCD चुनाव में हार के डर से बौखलाई भाजपा अरविंद केजरीवाल की हत्या (Kejriwal death threat) की साजिश रच रही है। इनके सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडों को अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए कह रहे हैं और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है। AAP इनकी तुच्छी राजनीति से नहीं डरती। गुंडागर्दी का जवाब अब जनता देगी।

और पढ़े: ‘भ्रष्टाचारी’ सत्येंद्र जैन बने तिहाड़ जेल में ‘केजरीवाल मसाज सेंटर’ के पहले ग्राहक

https://twitter.com/msisodia/status/1596008636534255616

सहानुभूति बटोरने की कोशिश

केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं को ऐसा लगता है कि वो जनता को बेवकूफ बनाकर, इस प्रकार की नौटकियां करके उनके वोट पा लेंगे। देखा जाये तो केजरीवाल के द्वारा ऐसा पहली बार नहीं किया जा रहा जब Kejriwal स्वयं को पीड़ित (death threat) बताकर सरकार पर निशाना साधा रहे हो और लोगों की हमदर्दी जीतने का प्रयास कर रहे हो। इससे पहले भी जब भी चुनाव निकट आते हैं तो वो इस प्रकार की नौटकियां करने अक्सर ही नजर आने लगते हैं हैं। इससे स्पष्ट तौर पर पता चलता है कि अब केजरीवाल को भी ये बात समझ आ चुकी है वो गुजरात चुनाव किसी भी हालत में जीत सकते नहीं है। यहीं कारण है कि वो ड्रामा कर रहे हैं।

दिल्ली में MCD चुनाव के लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी खूब बुराई भी करते नजर आ रही हैं। सिसोदिया ने कहा कि MCD में BJP ने न कूड़ा साफ करवाया, न शौचालय बनवाए, स्कूल-डिस्पेंसरी की दुर्गति कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि 15 साल में BJP ने बस लड़ाई-झगड़े ही किये हैं। हां हां क्यों नहीं, जैसे सारे अच्छा कार्यों का जिम्मा तो आपने ही उठा रखा है, बाकि लोग तो बस आपकी मधुर वाणी और आपके आरोपों का टोकरा पकड़ने के लिए बैठे हैं। दूसरों पर तंज़ कसने से पहले जरा वो ये भी देख लें कि उन्होंने दिल्ली की हालत कैसी कर दी है। कुछ नहीं तो दिल्ली के प्रदूषण पर ही अपनी नज़र डाल लें। अगर इतनी मेहनत उन्होंने दिल्ली के भविष्य को लेकर की होती तो शायद आज दिल्ली भी दम घुटने वाले प्रदूषण से बच जाता।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि देश के एक बड़े और चर्चित राज्य गुजरात में विधानसभा चुनाव की लहर है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाकर चुनाव जितने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी साम-दाम दंड भेद के जरिए अपनी जगह बनाने में लगी है। हाल ही में आम आदमी पार्टी के ऊपर पैसा पानी की तरह बहाने का आरोप लगा था। केवल इतना ही नहीं उन पर ये भी आरोप लगाया गया था कि पंजाब के राजकोष यानी आम जनता के द्वारा दिए गए टैक्स के पैसे का उपयोग गुजरात चुनाव में किया जा रहा है।

और पढ़े: केजरीवाल ने जिस उम्मीदवार के किडनैप होने की कहानी रची, उसने कच्चा-चिट्ठा खोल दिया

गुजरात चुनाव में पंजाब का पैसा उड़ा रही AAP

बीते माह भाजापा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट कर ये दावा किया था कि पिछले एक महीने में आप द्वारा संचालित पंजाब सरकार ने फेसबुक विज्ञापनों पर 2.27 करोड़ खर्च किए हैं, जिनमें से 1.58 करोड़, लगभग 69%, गुजरात पर लक्षित है। अमित मालवीय ने ट्वीट कर एक प्रश्न खड़ा करते हुए लिखा है कि पंजाब के लोगों के पैसे का उपयोग गुजरात के चुनाव में क्यों किया जा रहा है? इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि ये जनता के पैसे का पूर्णरूप से खुलेआम दुरुपयोग है।

 

अब केजरीवाल को ये बात समझ लेनी चाहिए कि जनता को उल्लू बनाना इतना भी आसान नहीं है जितना वो समझते हैं। स्वयं को विक्टम बनाकर जनता के साथ माइंडगेम खेलना अब उनको बंद कर देना चाहिए क्योंकि चाहे वो पानी की तरह पैसा बहा ले या अपनी मौत का ड्रामा खेल ले, गुजरात चुनाव में तो उनका कुछ होने वाला नहीं है।

TFI का समर्थन करें:

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ‘राइट’ विचारधारा को मजबूती देने के लिए TFI-STORE.COM से बेहतरीन गुणवत्ता के वस्त्र क्रय कर हमारा समर्थन करें।

Exit mobile version