Ziddi in hindi: vilom paryayvachi and examples –
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Ziddi in hindi के बारे में साथ ही इससे जुड़े वाक्य प्रयोग एवं उदाहरण के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.
Ziddi in hindi –
- हठी
- हठीला
- आंड़यल
- ज़िद्दी
- सख़्त
ज़िद्दी विलोम शब्द – Antonyms of Ziddi in hindi –
decent -शालीन
विलोम शब्द –
विपरीत अर्थ में प्रयुक्त होने वाले शब्दों को विलोम शब्द अथवा विपरीतार्थक शब्द कहा जाता है | दुसरे अर्थ में वे शब्द जो अपने सामने वाले शब्द के सर्वदा विपरीत अर्थ प्रकट करता हो उसे विलोम शब्द कहा जाता है | जैसे – आदि का अंत, आदर का निरादर, आहार का निराहार |
पर्यायवाची शब्द –
किसी भी शब्द का पर्यायवाची शब्द वह शब्द होता है जो उसके समान अर्थ रखता हो। पर्यायवाची के नाम से ही स्पष्ट है किसी शब्द का पर्याय जिसमें एक शब्द के अनेक शब्द होते है परन्तु उसके अर्थ समान होते हैं।
ज़िद्दी पर्यायवाची शब्द – synonym of Ziddi –
- घमंडी Proud
- गरूर Proud
- अहंकारी cocky
- अभिमानी Arrogant
- उद्यंड Udyan
- मगरा Magra
ज़िद्दी का वाक्य प्रयोग sentence usage of Ziddi –
- वह एक खूबसूरत और जिद्दी लड़की को देखता है
- he sees a beautiful and stubborn girl
- वह ज्ञानी है, किन्तु जिद्दी है।
- He is knowledgeable, but stubborn.
- वह अपनी ज़िद्द के आगे किसी की नहीं सुनता
- He does not listen to anyone in front of his stubbornness
- रोहन बहुत ज़िद्दी लड़का है
- Rohan is a very stubborn boy
- निशा बहुत ज़िद्दी लड़की है
- nisha is very stubborn girl
आशा करते है कि Ziddi in hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।