APJ Abdul Kalam Information in Hindi Education and Career

APJ Abdul Kalam Information in Hindi

APJ Abdul Kalam Information in Hindi Education and Career

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे APJ Abdul Kalam Information in Hindi के बारे में साथ ही इससे जुड़े शिक्षा एवं करियर के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

नाम ए पी जे अब्दुल कलाम
पूरा नाम अबुल पकिर जैनुलाअबदीन अब्दुल कलाम
जन्म तारीख 15 अक्टूबर 1931
मृत्यु की तारीख 27 जुलाई 2015
मृत्यु का स्थान शिलांग, मेघालय, भारत
जन्म स्थान धनुषकोडी गांव, रामेश्वरम, तमिलनाडु
मृत्यु का कारण दिल का दौरा पड़ने से
जाति तमिल मुस्लिम

एपीजे अब्दुल कलाम प्रारंभिक जीवन –

अब्दुल कलाम जी का जन्म तमिलनाडु में रामेश्वरम के तमिल मुस्लिम परिवार में 15 अक्टूबर 1931 को हुआ था। इनके पिता का नाम जैनलाब्दीन था जो पेशे से नावों को किराये पर देने और बेचने का काम करते थे। कलाम जी के पिता अनपढ़ थे पर उनके विचार आम सोच से कही उपर थी। वह उच्च विचारों के धनी व्यक्ति थे और अपनी सभी बच्चों को उच्च शिक्षा देना चाहते थे। इनकी माता का नाम असीम्मा था जो एक घरेलू गृहिणी थी।

अब्दुल कलाम कुल पांच भाई बहन थे जिसमें तीन बड़े भाई और एक बड़ी बहन थी। जब अब्दुल कलाम का जन्म हुआ तब इनका परिवार गरीबी से जूझ रहा था। परिवार की मदद करने के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने छोटी सी उम्र में ही अखबार बेचने का काम शुरू कर दिया था। स्कूल के दिनों में वह पढ़ाई में सामान्य थे परन्तु नई चीजों को सीखने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। गणित विषय इनका मुख्य और रूचि वाला विषय था।

एपीजे  अब्दुल कलाम जी की शिक्षा

उन्होंने एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की उपाधि मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से प्राप्त की। Dr. APJ Abdul Kalam ने साल 1950 में तिरुचिरापल्ली के सेंट जोशेफ कॉलिज बी०एस०सी० की परीक्षा उत्तीर्ण की।

कलाम का करियर –

स्नातक होने के बाद उन्होंने हावरक्राफ्ट परियोजना पर कार्य करने के लिए उन्होंने ISRO में प्रवेश किया। वे इसरो से 1962 में जुड़े और उसके बाद उन्होंने सफलतापूर्वक कई उपग्रह प्रेक्षपण परियोजनाओं में अपनी भूमिका निभाई। 1998 में इन्होने पोखरण में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया। उसके बाद कलाम राष्ट्रपति के लिए निर्वाचित हुए। 18 जुलाई 2002 को कलाम को 90% बहुमत द्वारा राष्ट्रपति चुना गया। उसके बाद 25 जुलाई 2002 को कलाम ने राष्ट्रपति पद ग्रहण करने के लिए शपथ। इन्होनें 2002 से 2007 तक राष्ट्रपति पद पर कार्य किया।

पुरस्कार –

Also Read-

एपीजे अब्दुल कलाम की बुक्स –

FAQ –

Ques-भारत का मिसाइल मैन किसे कहाँ जाता हैं?

Ans-डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को उनके परमाणु और मिसाइल क्षेत्र में योगदान के कारण इनको मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है।

Ques-अब्दुल कलाम का शिक्षा के क्षेत्र पसंदीदा विषय कौन सा था?

Ans-डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को बचपन में गणित विषय बहुत पसंद था।

Ques-डॉ अब्दुल कलाम भारत के राष्ट्रपति कब बने?

Ans- 25 जुलाई 2002 को अपने प्रतिद्वंदी लक्ष्मी सहगल को हरा कर 11वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

Ques- डॉ अब्दुल कलाम का निधन कब हुआ था?

Ans- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी का निधन 27 जुलाई 2015 को शाम के समय कार्डियक अटैक के कारण हुआ था।

आशा करते है कि APJ Abdul Kalam Information in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version