Bhukamp Kya Hai Definition and Types
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Bhukamp Kya Hai के बारे में साथ ही इससे जुड़े परिभाषा एवं प्रकार के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.
भूकंप क्या है –
भू-पटल में अचानक गति होने से उत्पन्न कंपन व हिलने-डुलने की अवस्था भूकंप कहलाती है। जब आप तालाब में एक पत्थर डालते हैं तो चारों दिशाओं की तरफ बढ़ती हुई तरंगे दिखाई देती हैं। इसी प्रकार जब भु-पटल में कोई चट्टान टूटती है तो भूकंप की तरंगे चारों दिशाओं में गति करती है। इससे धरती हिलती है और कांपती है।भूमि के इस प्रकार गतिशील होने से पेड़-पौधे, इमारतें, टेलीफोन, बिजली आदि के खंभे उखड़कर गिर जाते हैं।
परिभाषा –
भूकंप को इस प्रकार परिभाषित किया जा सकता है कि पृथ्वी के भूपटल में उत्पन्न तनाव के आकस्मिक मुक्त होने से धरती की सतह के हिलने की घटना भूकंप कहलाती है।
भूकंप के प्रकार –
विवर्तनिक भूकंप-
यह भूकंप का सबसे सामान्य रूप है। यह आम तौर पर पृथ्वी की क्रस्ट में मौजूद प्लेटों की गति के कारण होता है, जिन्हें टेक्टोनिक प्लेट कहा जाता है।
ज्वालामुखीय भूकंप-
टेक्टोनिक भूकंप की तुलना में इस प्रकार का भूकंप कम सामान्य है। इस प्रकार के भूकंप ज्वालामुखी के विस्फोट से पहले या बाद में आते हैं। यह आम तौर पर मैग्मा के ज्वालामुखी से निकलने के कारण आता है, जो चट्टानों द्वारा सतह पर धकेला जाता है।
संक्षिप्त भूकंप-
इस प्रकार का भूकंप भूमिगत खानों में आता है। मुख्य कारण चट्टानों के भीतर उत्पन्न दबाव हो सकता है।
विस्फोटक भूकंप-
इस प्रकार का भूकंप कृत्रिम प्रकृति का होता है, जिसका अर्थ है कि यह मानव निर्मित गतिविधियों द्वारा उत्पन्न होता है। परमाणु विस्फोट जैसे जमीन पर उच्च-घनत्व विस्फोट, विस्फोटक भूकंप का प्राथमिक कारण हैं ।
भूकंप किस कारण से आता है –
भूकंप भूगर्भीय दोषों के कारण आते हैं, भारी मात्रा में गैस प्रवास, पृथ्वी के भीतर मुख्यतः गहरी मीथेन, ज्वालामुखी, भूस्खलन और नाभिकीय परिक्षण ऐसे मुख्य दोष हैं।
भूकंप से लाभ और हानि –
भूकंप से होने वाले लाभ –
- भूकंप से पैदा होने वाली भूकंपीय तरंगों की मदद से भूगर्भ के बारे में जानने में मदद मिलती है ।
- भूकंप आने से चट्टानें कमजोर हो जाती हैं जिससे अपक्षय होता है और मिट्टी का निर्माण होता है. इस प्रक्रिया से कृषि को बढ़ावा मिलता है।
- कभी-कभी अधिक तीव्रता वाले भूकंप आने से महत्वपूर्ण खनिज पृथ्वी की सतह के नजदीक आ जाते हैं ।
- भूकंप की वजह से कई जगह जमीन नीचे धंस जाती है ।
भूकंप से होने वाले नुकसान –
- भूकंप की वजह से भूस्खलन और हिमस्खलन पैदा होता है, जिससे पहाड़ी और पर्वतीय इलाकों में क्षति पहुंचती है ।
- महासागरीय भूकंप या भूकंप के कारण हुए भूस्खलन के समुद्र में टकराने से सुनामी आ सकती है जो काफी विनाशकारी हो सकता है ।
- भूकंप से झटके महसूस होते हैं और जमीन फट जाती है, ऐसे में आबादी वाले क्षेत्रों में इमारतों और कठोर संरचनाओं को नुकसान पहुंचता है ।
आशा करते है कि Bhukamp Kya Hai के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।