Chess rules in hindi : Castling and Tie

Chess rules in hindi

Chess rules in hindi : Castling and Tie

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Chess rules in hindi के बारे में साथ ही इससे जुड़े सामग्री के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

शतरंज खेल के रूल–

कैसलिंग –

यह एक स्पेशल रूल है. इसमें 2 चीज आप एक साथ कर सकते है, एक राजा को बचा सकते है, साथ ही हाथी को कार्नर से हटा कर बीच खेल में ला सकते है. इसमें खिलाड़ी अपने राजा को एक वर्ग की जगह 2 वर्ग चला सकता है, साथ ही हाथी को राजा के बाजु में रख सकते है. कैसलिंग के लिए ये बातें होना जरुरी है –

टाई (ड्रा) –

अगर खेल में कोई विजेता नहीं निकल पाता है, तो उस स्थिती में खेल ड्रा हो जाता है. डॉ होने के पांच कारण हो सकते है –

Also Read-

FAQ –

Ques- शतरंज का खेल कैसे खेलते हैं ?

Ans- शतरंज का खेल 2 लोगों के बीच में खेला जाता है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति के पास 16 गोटियाँ होती हैं. इन गोटियों में 8 प्यादे, 2 घोडा, 2 हाथी, 2 ऊंट, 1 रानी एवं 1 राजा होते हैं. इसमें खेलने वाले व्यक्ति को सामने वाले व्यक्ति के राजा को मरना होता है

Ques- शतरंज की उत्पत्ति कहाँ हई थी ?

Ans-   शतरंज की उत्पत्ति भारत में हुई थी ।

Ques- शतरंज खेलना कैसे शुरू कर सकते हैं ?

Ans-  शतरंज के खेल को खेलने की शुरुआत आप प्यादे को आगे बढ़ाकर कर सकते हैं.

Ques- 2 मूव में शतरंज कैसे जीत सकते हैं ?

Ans-  यदि सामने वाला व्यक्ति राजा के सामने वाले प्यादे को 2 कदम आगे चलता हैं ओर अगले मूव में राजा के बाजू वाले ऊंट के सामने वाला प्यादा चलता हैं तो आप अपनी रानी से सीधे चेक एवं मेट कर सकते हैं.

Ques- 3 मूव में शतरंज कैसे जीत सकते हैं ?

Ans-  पहली चांस में आप राजा के सामने वाले प्यादे को आगे चलने के बाद यदि सामने वाला व्यक्ति अपने राजा के बाजू वाले ऊंट के सामने वाला प्यादा चल देता हैं तो तीसरे मूव में आप अपनी रानी से सामने वाले राजा को चेक एवं मेट कर सकते हैं

आशा करते है कि Chess rules in hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही  लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

 

Exit mobile version