Mahaveer Swami ka Janm Kahan Hua Tha

Mahaveer Swami ka Janm Kahan Hua Tha

Mahaveer Swami ka Janm Kahan Hua Tha

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Mahaveer Swami ka Janm Kahan Hua Tha के बारे में साथ ही इससे जुड़े विवाह एवं इतिहास के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

नाम महावीर
वास्तविक नाम वर्धमान
जन्म 599 ईसा पूर्व
जन्म स्थान कुंडलग्राम
पिता राजा सिद्धार्थ
माता त्रिशाला
पत्नी का नाम यशोदा
पुत्र प्रियदर्शन
वंश इक्ष्वाकु
धर्म जैन
मृत्यु 527 ईसा पूर्व

शुरूआती जीवन

महावीर, राजा सिद्धार्थ और रानी त्रिशला के पुत्र थे. इनका जन्म 599 ईसा पूर्व में चैत्र महीने के 13वें दिन शुक्ल पक्ष में हुआ था. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार इनका जन्म मार्च या अप्रैल के महीने में हुआ था जब रानी त्रिशला गर्भवती थी तब उन्होंने जैन ग्रंथों में 14 सपनों के बारे में पढ़ा था जिसे पढ़कर महान पुत्र की प्राप्ति होती हैंउनके माता-पिता जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ के भक्त थे. वर्धमान बचपन में शांत परन्तु बहादुर बालक थे  उन्होंने अपनी बहादुरी कई बार दिखाकर अपने परिवार को मुश्किल हालातों से बचाया था एक राजकुमार होने के बावजूद भी वह साधारण जीवन पसंद करते थे।

विवाह –

शुरवात से ही उन्हे संसार के भोगो मे कोई रुचि नहीं थी माता पिता की इच्छा के कारण उन्होने वसंतपुर के महासामन्त समरवीर की पुत्री यशोदा के साथ विवाह किया. तथा उनके साथ उनकी एक पुत्री हुई, जिसका नाम प्रियदर्शना रखा गया ।

भगवान महावीर का जीवन इतिहास –

वर्धमान बचपन से ही लाडले थे और एक उचित राजकुमार की तरह रहते थे। उन्होंने अपने बचपन में कई महान काम किए जैसे कि अपने दोस्त को जहरीले सांप से बचाना आदि जिससे साबित हुआ कि वह कोई साधारण बच्चा नहीं था। इसने उन्हें महावीर नाम दिया। वह सभी सांसारिक सुखों और विलासिता के साथ पैदा हुआ थे जब वह 20 वर्ष की आयु में था, उसके माता-पिता की मृत्यु हो गई। तभी उसने साधु बनने का फैसला किया। उन्होंने कपड़ों सहित अपनी सभी सांसारिक संपत्ति को छोड़ दिया और एक साधु बनने के लिए एकांत में चले गए। भगवान महावीर के नाम से जाना जाने लगा।

Also Read

महावीर स्वामी की मृत्यु –

72 वर्ष (527 ईसा पूर्व) की उम्र में, भगवान महावीर की मृत्यु हो गई और उनकी पवित्र आत्मा ने शरीर छोड़ दिया और पूर्ण मुक्ति प्राप्त की।

FAQ-

Ques-महावीर के पिता का नाम क्या था?

Ans-सिद्धार्थ, जो एक क्षत्रिय कबीले के प्रमुख था।

Ques-महावीर की माँ का नाम क्या था?

Ans-त्रिशला, जो एक लिच्छवी राजकुमारी थी।

Ques-जैन धर्म में पहले तीर्थंकर कौन थे?

Ans-ऋषभदेव

Ques-महावीर का विवाह किससे हुआ था ?

Ans-यशोदा

Ques-महावीर की बेटी का नाम क्या था?

Ans-प्रियदर्शना

Ques-कर्नाटक में जैन धर्म के प्रचार का श्रेय किसको जाता है?

Ans-चन्द्रगुप्त मौर्या

Ques-कलिंग में जैन धर्म के प्रचार का श्रेय किसको जाता है?

Ans-कलिंग के राजा खारवेल।

आशा करते है कि Mahaveer Swami ka Janm Kahan Hua Tha के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version