Makar Sankranti Quotes in Hindi

Makar Sankranti Quotes in Hindi

Makar Sankranti Quotes in Hindi

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Makar Sankranti Quotes in Hindi के बारे में साथ ही इससे जुड़े शुभकामनाएं एवं उद्धरण के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

कभी ना हो कांटों का सामना,

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,

संक्रांति पर हमारी यही है शुभकामना..

जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की

मकर सक्रांति की शुभकामनाएं…

मिठाई हम हैं और मिठास आप

साल के पहले त्यौहार से हो रही है आज शुरुआत

आपको हमारी तरफ से मकर संक्रांति की बधाई

आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !

मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,

इसी कामना वाली मकर संक्राति !!

क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,

कहीं जगह जगह पतंग है उड़ना,

कहीं गुड कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना :

मकर संक्रांति की मुबारकां

देकर सबको अपनापन,

गुड़ में जैसे मिठापन,

होकर साथ हम उड़ाये पतंग,

भर दें आकाश में अपने रंग…

मकर संक्रांति पर यही है पैगाम!

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

गुड़ में जैसे मिठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग,

भर दे आकाश में अपने रंग..

टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,

छू लों आप जिंदगी के सारे कामयाबी,

जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की..

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

नदी के किनारे सुरज की लाली,

जिंदगी में आये खुशियों की बहार,

आपको मुबारक हो पतंगों का त्योंहार..

त्योहार वही जिसे सबने मनाया,

तो मिला के गुढ़ में तिल,

पतंगन संग उड़ जाने दो दिल,

हैप्पी मकर संक्रांति

और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,

यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास।

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार।

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

और हर दिन शान्तिआप सब के लिए लाये मकर संक्रांति।

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

कभी न हो काँटों से सामना,

जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,

यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना

Also Read-

ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..

हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो..

फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!

आशा करते है कि Makar Sankranti Quotes in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version