Makhanlal Chaturvedi in Hindi :Education and Career

Makhanlal Chaturvedi in Hindi

Makhanlal Chaturvedi in Hindi :Education and Career

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Makhanlal Chaturvedi in Hindi के बारे में साथ ही इससे शिक्षा एवं करियर के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

नाम माखनलाल चतुर्वेदी
जन्म 04/04/1889 ई
जन्म स्थान होशंगावाद, मध्य प्रदेश
पिता का नाम नंदलाल चतुर्वेदी
माता का नाम सुंदरीबाई
आयु 49 वर्ष
मृत्यु 30/01/1938
अवार्ड पद्मभूषण
   भाषाशैली खड़ी बोली

जन्म –

माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म 4 अप्रैल, 1889 में बाबई, होशंगाबाद, मध्य प्रदेश में हुआ था। उनके पिता का नाम नंद लाल चतुर्वेदी और उनकी माता का नाम सुंदरी बाई था। इनका विवाह ग्यारसी बाई से हुआ था। माखनलाल चतुर्वेदी जी को पंडित जी के नाम से भी जाना जाता है।

शिक्षा –

प्रारंभिक प्राथमिक शिक्षा गांव के स्कूल से ही प्राप्त की।  इसके बाद में उन्होंने संस्कृत, बंगला, अंग्रेजी, गुजराती    आदि कई भाषाओं का ज्ञान घर से प्राप्त किया ।

करियर –

माखनलाल चतुर्वेदी ने 1986 से 1910 तक विद्यालय में अध्यापन का कार्य किया। माखनलाल ने अपने जीवन और लेखन कौशल का उपयोग देश की स्वतन्त्रता के लिए करने का निर्णय ले लिया। उन्होंने असहयोग आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन जैसी गतिविधियों में बढ़- चढ़ भाग लिया। जिसके चलते वे कई बार जेल गए और जेल में भी कई अत्याचारों को सहना पड़ा। लेकिन अंग्रेज उन्हे कभी भी अपने पथ से विचलित नहीं कर सके।

कविताएँ

माखनलाल चतुर्वेदी को मिले सम्मान –

माखनलाल चतुर्वेदी जी की रचनाएं –

Also Read-

माखनलाल चतुर्वेदी जी की मृत्यु – माखनलाल चतुर्वेदी जी का 30 जनवरी सन 1938 ई. को निधन हो गया था

FAQ –

Ques-मध्य प्रदेश के महान साहित्यकार श्री माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म कहां हुआ था?

Ans-मध्य प्रदेश के महान साहित्यकार श्री माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म 4 अप्रैल 1889 को मध्य प्रदेश के बवई नामक गाँव में हुआ था।

Ques-माखनलाल चतुर्वेदी का उपनाम क्या है?

Ans-माखनलाल चतुर्वेदी को भारतीय आत्मा नाम के उपनाम से ख्याति प्राप्त है।

Ques-माखनलाल चतुर्वेदी जी की मृत्यु कब हुई?

Ans-माखनलाल चतुर्वेदी जी की मृत्यु 80 वर्ष की आयु में इस महान साहित्यकार का निधन 30 जनवरी, 1968 को हो गया।

Ques-माखनलाल चतुर्वेदी के माता-पिता का क्या नाम था?

Ans-पिता का नाम नंद लाल चतुर्वेदी था और इनकी माता का नाम सुंदरबाई था।

Ques-एक भारतीय आत्मा के नाम से कौन प्रसिद्ध है?

Ans-माखनलाल चतुर्वेदी

Ques-माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म स्थान क्या है?

Ans-बाबई गांव ,होशंगाबाद जिला, मध्य प्रदेश

Ques-माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म कब और कहां हुआ था और मृत्यु कब हुई?

Ans-पंडित जी का जन्म 4 अप्रैल 1889 को मध्य प्रदेश के बवई नामक गाँव में हुआ थाऔर माखनलाल चतुर्वेदी जी की मृत्यु 80 वर्ष की आयु में इस महान साहित्यकार का निधन 30 जनवरी, 1968 को हो गया।

Ques-माखनलाल चतुर्वेदी की भाषा शैली क्या थी?

Ans-माखनलाल चतुर्वेदी की भाषा शैली ओजपूर्ण भावात्मक थी

आशा करते है कि Makhanlal Chaturvedi in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version