Mpin Kya Hota Hai : Uses and Benefits
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Mpin Kya Hota Hai के बारे में साथ ही इससे जुड़े प्रयोग एवं लाभ के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.
MPIN एक प्रकार का कोड है | यह एटीएम पिन की ही तरह का चार अंको (कुछ बैंकों में 6 अंक ) का होता है | जिस प्रकार एटीएम का इस्तेमाल करते समय आपको हर बार उसका पिन कोड डालना पड़ता है उसी प्रकार मोबाइल बैंकिंग, USSD बैंकिंग और UPI ऐप्स से लेनदेन करते समय आपको एमपिन डालना पड़ता है | आप इसे सिर्फ अपने मोबाइल से लेनदेन करते समय प्रयोग कर सकते हैं | यह आपके खाते से मोबाइल बैंकिंग, USSD बैंकिंग और UPI से होने वाले लेनदेन को सुरक्षित बनाता है
एमपिन क्यों जरुरी है –
बैंक से होने वाले लेनदेन के लिए दो स्तर की सुरक्षा होनी जरुरी होती है | जिस प्रकार आपको एटीएम से लेनदेन करते समय पहले स्तर की सुरक्षा आपका एटीएम और दूसरे स्तर की सुरक्षा आपका एटीएम पिन होता है | जब तक किसी के पास ये दोनों नहीं होंगे तब तक वह आपके खाते से लेनदेन नहीं कर सकता |
MPIN के लिए आवश्यक –
Banking Transaction को सुरक्षित रखने के लिए 2 तरह से Authentication किया जाता है | जैसे आपको अपने ATM और PIN का उपयोग करके ATM से पैसा मिलता है | ठीक उसी तरह जब आप Mobile का उपयोग करें तो यहाँ भी Authentication 2 तरह से होना चाहिए |Mobile Banking में, पहला Authentication आपका Mobile Number होता है | यही कारण है कि आप केवल Registered Mobile Number के माध्यम से Mobile Banking कर सकते है |
MPIN का प्रयोग –
मोबाइल एप बैंकिंग
- SMS बैंकिंग
- USSD बैंकिंग
- UPI ऐप्स
- IMPS
- IVR
MPIN से मिलने वाले लाभ –
- MPIN एक सीक्रेट कोड है जो हर एक ग्राहक के बैंकिंग ट्रांजेक्शन को सेफ बनाता है।
- बिना MPIN कोड दर्ज करें नागरिक खाते से ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते।
- किसी व्यक्ति मोबाइल खो जाता है तो उसके अकाउंट से तब तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं होगी जब तक सही MPIN दर्ज नहीं किया गया हो।
- MPIN 4 या 6 नंबर का होता है, जिसको अपने मोबाइल पर USSD और UPI APP के जरिये अपने अनुसार बना सकते है।
- आसानी से अपने बैंक द्वारा भी अपने मोबाइल के जरिये ,PIN प्राप्त कर सकेंगे।
FAQ–
Ques- MPIN की full form क्या है ?
Ans –MPIN की full form –Mobile Banking Personal Identification Number है |
Ques- MPIN क्या है और इसका उपयोग कहाँ होता है?
Ans-MPIN एक तरह का सिक्योरिटी कोड है, जो चार अंकों का होता है, जिसका इस्तेमाल नागरिक अपने मोबाइल बैंकिंग द्वारा वित्तीय ट्रांजेक्शन के लिए कर सकते हैं |
Ques- नागरिक अपने मोबाइल पर एमपिन कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
Ans- नागरिक अपने मोबाइल पर USSD व UPI App द्वारा खुद अपना MPIN create करके या बैंक में रजिस्ट्रेशन करके भी MPIN प्राप्त कर सकते हैं |
Ques- MPIN का उपयोग कहाँ किया जा सकता हैं?
Ans- MPIN का उपयोग आवेदक मोबाइल बैंकिंग, UPI App, IVR, SMS Banking, IMPS, USSD Banking आदि के लिए कर सकते हैं |
Ques- MPIN के क्या लाभ है?
Ans- ये एक तरह का सिक्योरिटी कोड है जिसके माध्यम से आपकी ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन सुरक्षित रहती है, बिना MPIN के आप ट्रांससेशन नहीं कर सकते |
आशा करते है कि Mpin Kya Hota Hai के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।