National Emblem of India in Hindi

National Emblem of India in Hindi

National Emblem of India in Hindi

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे National Emblem of India in Hindi के बारे में साथ ही इससे जुड़े इतिहास एवं प्रतीक के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

भारत का राष्ट्रीय चिह्न –

परिचय-

भारत का राजचिह्न सारनाथ स्थित अशोक के सिंह स्तंभ की अनुकृति है, जो सारनाथ के संग्रहालय में सुरक्षित है। मूल स्तंभ में शीर्ष पर चार सिंह हैं, जो एक-दूसरे की ओर पीठ किए हुए हैं। इसके नीचे घंटे के आकार के पदम के ऊपर एक चित्र वल्लरी में एक हाथी, चौकड़ी भरता हुआ एक घोड़ा, एक सांड तथा एक सिंह की उभरी हुई मूर्तियां हैं

इतिहास –

भारत का राजचिह्न (राष्‍ट्रीय प्रतीक) सारनाथ स्थित अशोक के सिंह स्तंभ की अनुकृति है।मूल रूप में इसमें चार शेर हैं । इसके नीचे एक गोल आधार है जिस पर हाथी, घोड़ा, एक बैल और एक सिंह बने हैं जो दौड़ती हुई मुद्रा में है।ये गोलाकार आधार खिले हुए उल्टे लटके कमल के रूप में है। इसे पत्थर को तराशकर बनाया गया है तथा इसके शीर्ष पर धम्म चक्र सुशोभित है।

The National Emblem of India

भारत के राष्ट्रीय प्रतीक

Also Read-

आशा करते है कि National Emblem of India in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version