Pet me Kide Hone ke Lakshan and solutions
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Pet me Kide Hone ke Lakshan के बारे में साथ ही इससे जुड़े उपाय एवं लक्षण के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.
पेट में कीड़े के लक्षण –
पेट में कीड़े होने की कई वजह होती हैं पर मुख्य रूप से यह दूषित खान-पान के सेवन की वजह से होता है जैसे- गलत खान-पान, गन्दे हाथों से भोजन करना, खुले में रखे हुए भोजन को खाना, अधिक मीठा खाना, दिन भर सिर्फ आराम करना और परिश्रम न करने से पेट में कीड़े हो जाते हैं
पेट में कीड़े से बचने के उपाय –
- भोजन करने से पहले हाथों को अच्छी प्रकार धोएँ।
- नल के पानी को उबाल कर फिर ठण्डा कर के पिएँ।
- दूषित एवं बासी भोजन न खाएँ।
- अच्छी प्रकार पका हुआ एवं स्वच्छ भोजन करें।
- खुले में बनने वाले भोजन की बजाय घर में बना भोजन ही खाएँ।
- बासी और दूषित भोजन से दूर रहें।
- खुले में बनने वाला भोजन न खाएँ।
- पीने के लिए साफ जल का प्रयोग करें।
कीड़ों का इनफेक्शन होने के लक्षण-
- पेट में दर्द।
- वजन घटना।
- चिड़चिड़ापन।
- मिचली।
- मल में खून आना।
- उल्टी या खांसी, संभव है कि खांसी
- उल्टी के जरिये कीड़ा बाहर निकल आए।
- गुदा के आसपास खुजली या दर्द, जहां से कीड़े अंदर दाखिल हुए।
- यह खासकर पिन वर्म के मामलों में होता है।
- खुजलाहट की वजह से ठीक से नींद न आना।
कद्दू के बीज –
2 बड़े चम्मच कद्दू के बीज को मसल कर 2-3 कप पानी में डाल कर उबालें. इसे ठंडा कर पी लें
गाजर –
गाजर को काश कर, एक छोटे कप की मात्रा बराबर रोज सुबह खाएं. गाजर पेट में मौजूद सभी तरह के इन्फेक्शन को आसानी से दूर कर देता है ।
कपालभाति प्राणायाम लाभकारी –
पेट में कीड़े की समस्या से निपटने के लिए बच्चों से लेकर बड़ों को नियमित तौर पर कपालभाति प्राणायाम करना चाहिए। आप कपालभाति प्राणायाम करेंगे तो आपको कभी पेट में कीड़े की समस्या होगी ही नहीं। अगर कीड़े होंगे तब भी वो खत्म हो जाएंगे।
आशा करते है कि Pet me Kide Hone ke Lakshan के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।