Pet me Kide Hone ke Lakshan and Solutions

Pet me Kide Hone ke Lakshan

Pet me Kide Hone ke Lakshan and solutions

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Pet me Kide Hone ke Lakshan  के बारे में साथ ही इससे जुड़े उपाय एवं लक्षण के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

पेट में कीड़े के लक्षण –

पेट में कीड़े होने की कई वजह होती हैं पर मुख्य रूप से यह दूषित खान-पान के सेवन की वजह से होता है जैसे- गलत खान-पान, गन्दे हाथों से भोजन करना, खुले में रखे हुए भोजन को खाना, अधिक मीठा खाना, दिन भर सिर्फ आराम करना और परिश्रम न करने से पेट में कीड़े हो जाते हैं

पेट में कीड़े से बचने के उपाय –

कीड़ों का इनफेक्शन होने के लक्षण-

कद्दू के बीज –

2 बड़े चम्मच कद्दू के बीज को मसल कर 2-3 कप पानी में डाल कर उबालें. इसे ठंडा कर पी लें

गाजर

गाजर को काश कर, एक छोटे कप की मात्रा बराबर रोज सुबह खाएं. गाजर पेट में मौजूद सभी तरह के इन्फेक्शन को आसानी से दूर कर देता है ।

Also Read-

कपालभाति प्राणायाम लाभकारी –

पेट में कीड़े की समस्या से निपटने के लिए बच्चों से लेकर बड़ों को नियमित तौर पर कपालभाति प्राणायाम करना चाहिए। आप कपालभाति प्राणायाम करेंगे तो आपको कभी पेट में कीड़े की समस्या होगी ही नहीं। अगर कीड़े होंगे तब भी वो खत्म हो जाएंगे।

आशा करते है कि Pet me Kide Hone ke Lakshan के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version