संज्ञा किसे कहते हैं : परिभाषा एवं उदाहरण

Upsarg Kise Kahate Hain

Sangya Kise Kahate Hain  -संज्ञा किसे कहते हैं  –

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Sangya Kise Kahate Hain  बारे में साथ ही इससे जुड़े परिभाषा एवं उदाहरण के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

संज्ञा की परिभाषा-

किसी भी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, भाव, विचार के नाम को संज्ञा कहते हैं। इस संसार में प्रत्येक सजीव या निर्जीव व्यक्ति, स्थान, वस्तु का कुछ-न-कुछ नाम अवश्य होता है। यह नाम ही संज्ञा कहलाता है।

संज्ञा के उदाहरण –

व्यक्ति के नाम- रमेश, कार्तिक, गीता, किंजल, आकाश, इत्यादि.

वस्तु के नाम- टेबल, लैपटॉप, बुक, दरवाजा,  इत्यादि.

पशु और पक्षी के नाम: मोर, बाघ, सिंह, बकरी, मेंढक, इत्यादि.

जगह के नाम –ताजमहल, राजकोट, पुणे, भारत, नेपाल, इत्यादि.

भाव के नाम-  क्रोध, सुख, दुःख, प्यार, इत्यादि.

संज्ञा के कितने भेद

संज्ञा के पांच भेद होते हैं –

व्यक्तिवाचक संज्ञा –

जिस शब्द से किसी विशेष व्यक्ति , वस्तु या स्थान के नाम का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।

व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण –

जातिवाचक संज्ञा – जो शब्द किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या फिर स्थान को दर्शाता हो, उन्हें हम जातिवाचक संज्ञा कहते हैं. जैसे की, देश, पशु, शहर, फुल, महाराजा, इन्सान, इत्यादि.

उदाहरण  –

भाववाचक संज्ञा –

भाववाचक संज्ञा व्यक्ति या पदार्थों के धर्म या गुण का बोध कराती है। जैसे- अच्छाई, चौडाई, मिठास, लंबाई, वीरता आदि।

क्रोध, प्रसन्नता, प्रेम, आश्चर्य – यहाँ शब्द भाव का बोध करवा रहे हैं। अतः क्रोध, प्रसन्नता, प्रेम एवं आश्चर्य भाववाचक संज्ञा हैं।

सुन्दरता, ईमानदारी – यहाँ दोनों शब्द गुण को दर्शाते हैं। अतः सुन्दरता एवं ईमानदारी भाववाचक संज्ञा हैं

समूहवाचक संज्ञा –

जिस संज्ञा शब्द से वस्तुओं के समूह का या समुदाय का बोध हो उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं।

द्रव्यवाचक संज्ञा –

जिस संज्ञा से किसी तरल, ठोस, अधातु, धातु, पदार्थ, द्रव्य आदि वस्तु का बोध हो उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं। जिन शब्दों से किसी धातु द्रव्य पदार्थ का बोध हो उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं। उदाहरण – तांबा , पीतल , सोना , लोहा आदि।

Also Read-

उदाहरण-

FAQ-

Ques-आम में कौन सी संज्ञा है?

Ans- जातिवाचक संज्ञा

Ques-हिमालय में कौन सी संज्ञा है?

Ans- व्यक्तिवाचक संज्ञा

Ques-कायर की भाववाचक संज्ञा

Ans- कायरता

Ques-घी में कौनसी संज्ञा है?

Ans- द्रव्यवाचक

Ques-पहाड़ों के नाम किस संज्ञा के अन्तर्गत आते हैं?

Ans- व्यक्तिवाचक

Ques-सुंदर शब्द की भाववाचक संज्ञा होगी?

Ans- सुंदरता

Ques-संज्ञा के मुख्यतः कितने भेद होते है?

Ans- 3

Ques-रामायण में कौनसी संज्ञा है?

Ans-व्यक्तिवाचक संज्ञा

Ques-हँसी शब्द में कौनसी संज्ञा है?

Ans- भाववाचक

Ques-पारा शब्द में कौनसी संज्ञा है?

Ans-द्रव्यवाचक संज्ञा

आशा करते है कि Sangya Kise Kahate Hain  के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

 

Exit mobile version