Sapno Ka Matlab : and swapan Phal in hindi

Sapno Ka Matlab

Sapno Ka Matlab : and Swapan Phal in Hindi

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Sapno Ka Matlab के बारे में साथ ही इससे जुड़े दही सपने में देखना के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

सपने का मतलब –

हमें सपने आने के दो अर्थ हो सकते हैं। पहला तो भूतकाल में घटित हुई ऐसी घटनाएँ जिसनें हमारे दिमाग में गहरी छाप छोड़ी हो। ऐसे में उनमे से किसी घटना का पुनः दोहराव हो सकता हैं, वे किसी अन्य तरीके से हो सकती हैं या उनमे कुछ और परिवर्तन आ सकता हैं।इसी के साथ सपनों का अर्थ मुख्यतया हमें अपने भविष्य के बारे में सचेत करना होता हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सपनों में हमें अक्सर यह चीज़े दिखाई देती हैं जो हमारे साथ भविष्य में घटित होने वाली होती हैं

सपने में दही को देखने का मतलब –

आपको अपने सपने में दही देखने को मिलती हैं तो सावधान हो जाए। जिस दही को हम किसी शुभ काफ्र्य को करने से पहले खाकर जाते हैं वही दही यदि सपने में दिखे तो यह अशुभ संकेत माना जाता हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सपने में सही देखने का मतलब आपको कहीं पर कोई कीट पतंगा खा सकता हैं और उस जगह पर घाव हो सकता हैं।

पशु – सपने में किसी भी पशु को देखना मतलब व्यापार में लाभ होगा ।

घोड़े पर चढ़ते हुए देखना – इसका मतलब है आपको अपने कार्य में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा ।

सपने में पीतल को देखने का मतलब –

आपको अपने सपने में पीतल दिखाई दे रहा हैं या किसी कारणवश कोई आपको पीतल दे रहा हैं तो इसका अर्थ भी शुभ ही माना जाएगा। दरअसल यदि आपको अपने सपने में पीतल दिखाई दिया तो समझ जाइये कि आपकों कही से धन लाभ होगा और वो भी बहुत बड़ा। ऐसे में वह धन लाभ चाहे आपको किसी अपने से हो या किसी लाटरी के माध्यम से या किसी अन्य माध्यम से लेकिन होगा अवश्य।

घोड़े से गिरना – इसका मतलब है कि आपको अपने काम में हानि हो सकती है।

सपने में सेब को देखने का मतलब –

आपको अपने सपने में सेब दिखता हैं जो सभी फलों में सबसे महान भी कहा जाता हैं तो यह सपने में दिखने में भी शुभ फल ही देगा। दरअसल सपने में सेब दिखने का अर्थ हुआ कि आप अपनी संतान से सुख प्राप्त करेंगे। आपकी संतान के द्वारा आपके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास भी किया जा सकता हैं।

सपने में दूध को देखने का मतलब –

चाय की बजाए आपको अपने सपने में दूध दिखाई दे तो इसका अर्थ भी आपके लिए शुभ ही रहेगा। दरअसल सपने में दूध दिखने का मतलब हुआ आपके व्यापार में कहीं से कोई ऐसा ग्राहक आयेगा जो आपके व्यापार की उन्नति में बहुत सहायक होगा। ऐसे में चौकन्ने रहे और सभी के साथ अपने व्यवहार को अच्छा बनाए रखें।

Also Read –

सपने में नारियल को देखने का मतलब –

आपको अपने सपने में नारियल दिखाई दे तो इसके दो अर्थ हो सकते हैं। यह दोनों अर्थ नारियल की अवस्था पर निर्भर करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको नारियल पूरा साबुत या फिर दो भागो में कटा हुआ दिखाई दे सकता हैं। हालाँकि यह दोनों ही मामलो में शुभ फल देने वाला होगा।

FAQ’s –

Ques – सपने क्यूँ आते है?

Ans – सपने मनुष्य के मन की एक विशेष अवस्था है, इसके मनुष्य अपने मनुष्यत्व में नहीं होता. सपने न तो गहरी नींद में आते है न जागते हुए है, बल्कि ये तो दोनों की बीच की अवस्था में आते है.

Ques- क्या जो सपने आते है, वो ज्यादातर सच होते है?

Ans- नहीं, रिसर्च के अनुसार ज्यादातर सपने निरर्थक होते है, कुछ सपने हमारे भविष्य से जुड़े होते है.

Ques : सपने के आने का मुख्य कारण क्या है?

Ans- सपने आने का मुख्य कारण आपना खान पान, रहन-सहन है. साथ ही आपके शरीर की बीमारीयों का भी स्वप्न अवस्था पर विशेष प्रभाव पड़ता है

आशा करते है कि Sapno Ka Matlab के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version