Search Engine Kya Hai: Invention and History

Search Engine Kya Hai

Search Engine Kya Hai: Invention and History

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Search Engine Kya Hai के बारे में साथ ही इससे जुड़े आविष्कार एवं इतिहास के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

सर्च इंजन –

एक सर्च इंजन एक सॉफ्टवेयर सिस्टम है जिसे वेब सर्च करने के लिए डिज़ाइन किया गया है वेब-आधारित उपकरण है जो उपयोगकर्ताओं को वर्ल्ड वाइड वेब पर जानकारी खोजने में सक्षम बनाता है ।  जिन्हें अक्सर खोज इंजन परिणाम पृष्ठ कहा जाता है

सर्च इंजन  का आविष्कार

सर्च इंजन  का आविष्कार सबसे पहले कनाडा में सन 1990 में  हुआ था। जहां के 3 वैज्ञानिकों ने इसका का आविष्कार किया जिनके नाम यह है एलन एमटैग,बिल हीलन और पीटर डच। और आर्की सर्च इंजन  कितने प्रकार के होते हैं – पूरी जानकारी हिंदी में का आविष्कार किया। इसके बाद सन् 1991 में आरकी का नया वर्जन आया जिसका नाम Gophers रखा गया।

खोज इंजन का इतिहास –

सर्च इंजन के काम करने का तरीका

क्रॉलिंग  Crawling –

जब हम इंटरनेट पर सर्च इंजन  की सहायता से कुछ सर्च करते हैं तो सर्च इंजन इंटरनेट के लाखों प्रोग्राम इंटरनेट पर लाकर हजारों वेबसाइटों को डेटाबेस सरवर में स्टोर कर देता है इस प्रोसेस को क्राउलिंग कहते हैं।

इंडेक्सिंग Indexing­ –

जब क्राउल अपना काम करता है और वह जो डाटा प्राप्त करता है उस सारे डेटा को डेटाबेस में सूचीबद्ध करना इंडेक्सिंग कहलाता है क्राउल सिर्फ एक ही वेबसाइट को स्टोर नहीं करती बल्कि इंडैक्स के द्वारा दुनिया की सभी वेबसाइट को इंडेक्स करती है इसी को इंडेक्सिंग कहते हैं।

रैंकिंग  Ranking –

रैंकिंग का हिसाब इस बात से लगाया जाता है कि किसी वेबसाइट की पोस्ट को कितनी बार कीवर्ड के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है इसी के हिसाब से किसी वेबसाइट किए रैंक को इंडेक्स किया जाता है। जब भी हम अपने सर्च इंजन  पर कुछ सर्च करते हैं तो सर्च इंजन उसे ढूंढता है इसके लिए सर्च इंजन एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है। इसी को रैंकिंग कहते हैं

Google (गूगल) –

Bing (बिंग) –

Bing गूगल के बाद दुनिया का सबसे बड़ा दूसरा सर्च इंजन  है जिसका इस्तेमाल 20 प्रतिशत Internet User करते हैं ।

Yahoo (याहू) –

Yahoo गूगल और Bing के बाद सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला तीसरा सर्च इंजन  है  जिसका इस्तेमाल लगभग 6 प्रतिशत Internet User करते हैं । Yahoo सर्च इंजन  Google से भी पुराना सर्च इंजन  है. Yahoo को 1994 में Jerry Yang और Devid Filo ने मिलकर बनाया था ।

Baidu –

Also Read-

Baidu चायना का सबसे Popular सर्च इंजन  है यह अन्य देशों में Google, Yahoo, Bing की तरह Popular नहीं है पर चायना में इसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. Baidu को 2000 में बनाया गया था. और यह अपने User को बहुत सारी Service Provide करवाता है

Yandex –

Russia का सबसे बड़ा सर्च इंजन है यह अपने User को सर्च इंजन  के अलावा बहुत सारी Service प्रदान करवाता है, जैसे Mail, Translate, Browser, Market, Map, Video और भी 1997 में Arkedy Valozh और Arkady Borkovsky ने बनाया था

आशा करते है कि Search Engine Kya Hai के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version