Sorry Shayari : Best 20 Shayari in hindi
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Sorry Shayari के बारे में साथ ही इससे जुड़े बेस्ट शायरी के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.
- गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे?
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे?
- तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मैं जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए।
- सुना था मोहब्बत मिलती है मोहब्बत के बदले
हमारी बारी आई तो रिवाज़ बदल गया
- आज मेरा इक वदा है तुमसे,
मेरे लीए अब कोई भी हो जाए,
मफ कर दो जो रसवा क्या तूको
गलति हमरी थी जो खुद से जुदा कि आ तुमको।
- आज मेरा इक वदा है तुमसे,
मेरे लीए अब कोई भी हो जाए,
माफ़ कर दो जो रसवा क्या तूको
गलति हमरी थी जो खुद से जुदा किआ तुमको।
- माफ़ करना मुझे मैं तुम्हारे जैसा नहीं,
जो मैं हूँ उसे समझना तुम्हारे बस का नहीं।
- न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता।
- हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये
- सच्चा प्यार वही होता है जो अपनी गलती ना होने पर भी
अपना रिश्ता बचाने के लिए sorry बोल देते है ।
- माफ़ी चाहता हूँ गुनहगार हूँ तेरा ऐ दिल
तुम्हे उसके हवाले किया जिसे तेरी कदर नही
- मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना
दिल तुम्हे तुम्हारी इज़ाज़त के बिना भी याद करता है ।
- मोहब्बत आजमाना हो तो बस इतना काफी है
जरा सा रूठ के देखो कौन मनाने आता है ।
- हमारी ग़लती ने तुम्हारे दिल को दुखाया ,
माफ़ी मांगने गया तो उसका जवाब कुछ नहीं आया ,
- लेकिन मेरा फ़र्ज़ है।
आपकी उदास चेहरे पर हंसी लाना।
- आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
- हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है ।
- जिंदगी सिर्फ़ चार दिन की दास्ता हैं ,
कही रूठने -मनाने में न निकल जाए ,
- ग़लती की है तो माफ़ कर मगर यूं
ना नजरअंदाज कर।
- बहुत उदास हैं कोई शख़्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आ जा किसी बहाने से
- तुम लाख ख़फा हो पर एक बार तो देख लो।
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
आशा करते है कि Sorry Shayari के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।