SPG Commando Salary Information Hindi and Formation of Commandos

SPG Commando Salary Information Hindi

SPG Commando Salary Information Hindi –

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे SPG Commando Salary Information Hindi के बारे में साथ ही इससे जुड़े फुल फॉर्म एवं गठन के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

पूरा नाम स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप
निर्मित 8 अप्रैल, 1985
डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा
देश भारत
वेबसाइट Spg.nic.in
काम स्पेशल लोगों को सिक्योरिटी देना

 

एसपीजी का फुल फॉर्म क्या है? –

SPG का अंग्रेजी में पूरा नाम Special Protection Group है, वहीं हिंदी में इसका पूर्ण नाम विशेष सुरक्षा बल है।

एसपीजी कमांडो की सैलरी क्या है SPG Salary

एसपीजी कमांडो की सैलरी के बारे में बात की जाए तो स्टार्टिंग में इन्हें महीने में 84,236 से लेकर के 90000 तक की सैलरी प्राप्त होती है और इनकी अधिकतम सैलरी महीने में 240457 के आसपास तक होती है।  इन्हें तकरीबन 10000 तक का कमीशन भी मिलता है।

अच्छी सैलरी के अलावा एसपीजी कमांडो को साल भर में कई छुट्टियां भी दी जाती है। इसके अलावा उनका पीएफ और टीडीएस भी कटता है ताकि भविष्य में उन्हें रिटायरमेंट के बाद अच्छे पैसे प्राप्त हो

एसपीजी सिक्योरिटी क्यों दी जाती है? –

हमारे देश का प्रधानमंत्री देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है। जो हमेशा देश के हित के बारे में सोचता है। कई बार प्रधानमंत्री को मारने की प्लानिंग ऐसे लोग करते हैं जो देश के दुश्मन होते हैं, उन्हीं लोगों से प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री को एसपीजी सिक्योरिटी दी जाती है, ताकि प्रधानमंत्री पर किए जाने वाले किसी भी संभावित हमले को टाला जा सके अथवा हमला होने पर प्रधानमंत्री की हर प्रकार से रक्षा की जा सके।

एसपीजी कमांडो का गठन – 

तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अचानक हत्या के कारण देश में प्रधानमंत्री सही बड़े दिग्गज नेताओ के लिए सुरक्षा का मुद्दा बहुत बड़ा हो गया और एक विशेष सुरक्षा बल के गठन की जरुरत हुई | इस प्रकार, एसपीजी कमांडो का गठन 2 जून 1988 में भारत के एक संसद के अधिनियम  द्वारा बनाया गया था | यदि इसके मुख्यालय की बात करें तो इसका मुख्यालय  नई दिल्ली में स्थित है

स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप को कब बनाया गया –

स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप का निर्माण  देश की राजधानी नई दिल्ली में साल 1988 में 2 जून के दिन किया गया था और इसका निर्माण करने के लिए संसद के एक अधिनियम का इस्तेमाल किया गया था। दिल्ली में ही इसे बनाने के कारण इसका हेड क्वार्टर दिल्ली राज्य में ही स्तिथ है।

वर्तमान में एसपीजी सिक्योरिटी किसे दी जाती है? –

इंडिया में एसपीजी सुरक्षा भारत के प्रधानमंत्री को दी जाती है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कहीं पर जाते हैं तब उनके साथ 24 घंटे एसपीजी के जवान होते हैं। एसपीजी के जवान को अगर यह महसूस होता है कि प्रधानमंत्री की जान को खतरा है तो वह अपनी जान पर खेलकर के प्रधानमंत्री की जान बचाने का काम करते हैं।

Also Read-

स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप कमांडो की विशेषता –

आशा करते है कि SPG Commando Salary Information Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही  लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version