Subhash Chandra Bose Information in Hindi

Subhash Chandra Bose Information in Hindi

Subhash Chandra Bose Information in Hindi-

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Subhash Chandra Bose Information in Hindi बारे में साथ ही इससे जुड़े विचार फायदे एवं रोचक तथ्य के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

नाम सुभाष चंद्र बोस
उपनाम नेताजी
जन्मतिथि 23 जनवरी 1891
जन्म स्थान कटक उड़ीसा
शैक्षणिक योग्यता कला में स्नातक
जाति कायस्थ
मृत्यु 18 अगस्त 1948
पिता जानकीनाथ बोस
माता प्रभावती देवी
भाई शरद चंद्र बोस और 6 और भाई-बहन
पत्नी एमिली शेंक्ली
बेटी अनीता बोस फाफ

 

सुभाष चंद्र बोस  –

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक (उड़ीसा) में जानकीनाथ बोस और प्रभाती देवी के यहाँ हुआ था. सुभाष आठ भाइयों और छह बहनों के बीच नौवीं संतान थे  उनके पिता जानकीनाथ बोस कटक में एक संपन्न और सफल वकील थे और उन्हें “राय बहादुर” की उपाधि मिली  बाद में वह बंगाल विधान परिषद के सदस्य बने सुभाष चंद्र बोस एक प्रतिभाशाली छात्र थे. उन्होंने बी.ए. कलकत्ता में प्रेसीडेंसी कॉलेज से दर्शनशास्त्र में किया था वे स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं से गहरे प्रभावित थे और एक छात्र के रूप में देशभक्ति के लिए जाने जाते थे ।

सुभाष चंद्र बोस जयंती –

सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को भारत में मनाया जाता है इस दिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कायम आयोजित किए जाते हैं ।

नेता सुभाष चंद्र बोस जी के बारे में रोचक तथ्य  –

Also Read-

सुभाष चंद्र बोस के अनमोल विचार –

FAQ –

Ques- नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म कब हुआ था?

Ans-  नेता जी का जन्म 23 जनवरी  1891 में हुआ था I

Ques-नेताजी जयंती कब मनाया जाता है?

Ans-  नेताजी जयंती 23 जनवरी को मनाया जाता है I

Ques-आजाद हिंद फौज की स्थापना कब की थी?

Ans- 1943 में

आशा करते है कि Subhash Chandra Bose Information in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही  लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version