Tipu Sultan History in Hindi:Reign and Interesting Facts

Tipu Sultan History in Hindi

Tipu Sultan History in Hindi:Reign and Interesting Facts

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Tipu Sultan History in Hindi बारे में साथ ही इससे जुड़े जन्म एवं रोचक तथ्य के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

संपूर्ण नाम सुल्तान सईद वाल्शारीफ फतह अली खान बहादुर साहब टिपू (टिपू सुल्तान)
जन्म 20 नवंबर सन 1750
जन्मस्थल देवनाहल्ली, बैंगलोर (कर्नाटका राज्य)
माता का नाम फातिमा फख्र- उन-निसा।
पिता का नाम हैदर अली।
मृत्यु 4 May 1799

 

टीपू सुल्तान का जन्म –

टीपू सुल्तान का जन्म 20 नवम्बर 1750 को दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक के मैसूर के देवनाहल्ली  में हुआ था। इनका पूरा नाम सुल्तान फ़तेह अली खान शाहाब था। योग्य शासक के अलावा टीपू एक विद्द्वान और एक कुशल सेनापति थे। इनके पिता का नाम हैदर अली और माँ का नाम फकरुन्निसा था। टीपू एक परिश्रमी शासक, मौलिक सुधारक और एक कुशल योद्धा थे। टीपू को अनेक भाषाओँ का ज्ञान था। वह अपने पिता की तरह निरंकुश और स्वतंत्रत शासक था। वह अपने पिता की तरह अत्यधिक महत्वाकांक्षी कुशल सेनापति और चतुर कूटनीतिज्ञ था।

टीपू सुल्तान का शासनकाल –

टीपू सुल्तान की मृत्यु  –

4 मई सन 1799 को मृत्यु हो गई. इनकी मृत्यु मैसूर की राजधानी श्रीरंगपट्टनम में हुई. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने मैसूर पर हमला कर, टीपू सुल्तान को धोखा देते हुए उनकी हत्या कर दी ।

Also Read-

रोचक तथ्य –

आशा करते है कि Tipu Sultan History in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे ही  लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version