उपसर्ग किसे कहते हैं? : उदाहरण  एवं  प्रकार

Sangya Kise Kahate Hain

Upsarg Kise Kahate Hain : उपसर्ग किसे कहते हैं?

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Upsarg Kise Kahate Hain  बारे में साथ ही इससे जुड़े उदाहरण  एवं  प्रकार के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

उपसर्ग किसे कहते हैं? –

वे शब्दांश जो किसी मूल शब्द के पूर्व में लगकर नए शब्द का निर्माण करते हैं नए अर्थ का बोध कराते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते हैं।

उदाहरण

पराजय, यहाँ परा शब्दांश ने जय शब्द के आदि में जुड़कर = पराजय नया शब्द बनाया है और जय शब्द के अर्थ को बदल दिया है — जय का अर्थ होता है जीत और पराजय का अर्थ एकदम उल्टा होता है, हार अतः यहा परा उपसर्ग है।

उदाहरण-                     

उपसर्ग कितने प्रकार के होते हैं

हिन्दी में चार प्रकार के उपसर्ग प्रयुक्त होते हैं

(1) संस्कृत के उपसर्ग

(2) हिन्दी के उपसर्ग

(3) उर्दू के उपसर्ग (अरबी + फारसी)

(4) अँगरेजी के उपसर्ग

हिन्दी के उपसर्ग –

 संस्कृत भाषा के उपसर्ग –

 Also Read-

उर्दू, अरबी-फारसी उपसर्ग –

आशा करते है कि Upsarg Kise Kahate Hain  के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

 

Exit mobile version