Jaun Elia Shayari : बेस्ट जौन एलिया शायरी हिंदी में

Jaun Elia Shayari

Jaun Elia Shayari : बेस्ट जौन एलिया शायरी हिंदी में

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Jaun Elia Shayari साथ ही इससे जुड़े बेहतरीन एवं हिन्दी शायरी के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें

शायद मुझे किसी से मोहब्बत नहीं हुई

लेकिन यक़ीन सब को दिलाता रहा हूँ मैं

जौन’ उठता है यूँ कहो या’नी

‘मीर’-ओ-‘ग़ालिब’ का यार उठता है

किस से इज़हार-ए-मुद्दआ कीजे

आप मिलते नहीं हैं क्या कीजे

उस के होंटों पे रख के होंट अपने

बात ही हम तमाम कर रहे हैं

ये मत भूलो कि ये लम्हात हम को

बिछड़ने के लिए मिलवा रहे हैं

अब मैं सारे जहाँ में हूँ बदनाम

अब भी तुम मुझको जानती हो क्या

बात ही कब किसी की मानी है

अपनी हठ पूरी कर के छोड़ोगी

सोचूँ तो सारी उम्र मोहब्बत में कट गई

देखूँ तो एक शख़्स भी मेरा नहीं हुआ

और क्या चाहती है गर्दिश-ए-अय्याम कि हम

अपना घर भूल गए उन की गली भूल गए

इक हुनर है जो कर गया हूँ मैं

सब के दिल से उतर गया हूँ मैं

उस के पहलू से लग के चलते हैं

हम कहीं टालने से टलते हैं

नाम पे हम क़ुर्बान थे उस के लेकिन फिर ये तौर हुआ

उस को देख के रुक जाना भी सब से बड़ी क़ुर्बानी थी

मुद्दतों बाद इक शख़्स से मिलने के लिए

आइना देखा गया, बाल सँवारे गए

पड़ी रहने दो इंसानों की लाशें

ज़मीं का बोझ हल्का क्यूँ करें हम

कितने ऐश उड़ाते होंगे कितने इतराते होंगे

जाने कैसे लोग वो होंगे जो उस को भाते होंगे

यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का

वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे

ये काफ़ी है कि हम दुश्मन नहीं हैं

वफ़ा-दारी का दावा क्यूँ करें हम

तू भी चुप है

मैं भी चुप हूँ

ये कैसी तन्हाई है

तेरे साथ तेरी याद आई

क्या तू सच मुच आई हैं

हुस्न के जाने कितने चेहरे

हुस्न के जाने कितने नाम

इश्क़ का पेशा हुस्न-परस्ती

इश्क़ बड़ा हरजाई है

आज बहुत दिन बाद मैं अपने कमरे तक आ निकला था

जो ही दरवाज़ा खोला है, उसकी खुशबू आई हैं।

ऐ शख्स मैं तेरी जुस्तुजू से

बे-जऱ नही हूँ

थक गया हूँ |

हम हैं मसरूफ़-ए-इंतिज़ाम मगर

जाने क्या इंतिज़ाम कर रहे हैं

है वो बेचारगी का हाल कि हम

हर किसी को सलाम कर रहे हैं

एक क़त्ताला चाहिए हम को

Also Read-

हम ये एलान-ए-आम कर रहे हैं

क्या भला साग़र-ए-सिफ़ाल कि हम

नाफ़-प्याले को जाम कर रहे हैं

आशा करते है कि Jaun Elia Shayari के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version