Daughters day kab hai : डॉटर्स डे कब है : महत्व एवं शुभकामना
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Daughters day kab hai साथ ही इससे महत्व एवं शुभकामना के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें
राष्ट्रीय बालिका दिवस 25 September 2023 को है जनवरी को ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ देश में सेलिब्रेट किया जाता है बेटियां कुदरत का दिया हुआ खूबसूरत तोहफ़ा होती है, जो हमारे घर-आंगन को खुशियों से भर देती है। इनकी मासूम किलकारियों से घर रोशन होता है। पैदा लेती हैं तो मां-बाप का घर रोशन करती हैं और दूसरे घर जाती हैं तो पति की जिंदगी में खुशियों के फूल बिखेर देती हैं।बेटियों का महत्व हर किसी के जीवन में है।
डॉटर्स डे का महत्व –
बेटा हो या बेटी, किसी को अपने बच्चों को मनाने के लिए किसी कारण की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। इसके लिए बस उनका जन्मदिन ही काफी है। मगर भारत में कई अन्यायपूर्ण पितृसत्तात्मक समाज अभी भी बेटियों को बेटों से कमतर मानते हैं। इसलिए कुछ देशों की सरकारों ने समानता को प्रोत्साहित करने के प्रयास में डॉटर्स डे को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त त्योहार के रूप में मनाने का फैसला किया। सरकार और कानून के सामने हर नागरिक समान है और इस सोच को लोगों में बढ़ावा देने की जरूरत है। डॉटर्स डे की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर यह पता चलता है कि समय कैसे बदल रहा है। लोग खुशी-खुशी बेटियों के होने का जश्न मना रहे हैं और डॉटर्स डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं। चूंकि यह रविवार को पड़ता है, इसलिए बेटियों और माता-पिता की आमतौर पर उस दिन छुट्टी होती है और उनके पास जश्न मनाने के लिए व एक साथ समय बिताने के लिए पूरा एक दिन होता है।
बेटियों को बेटों के मुकाबले कम आंका जाता है तो इस दिन का महत्व बढ़ जाता है। ऐसे में हमें लोगों को जागरूक करना जरूरी है और उनके त्याग, समर्पण, साहस, कामयाबी की याद दिलानी पड़ती है।
बेटी दिवस की शुभकामना –
एक मीठी सी मुस्कान है बेटी,
यह सच है कि मेहमान है बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से, अनजान है बेटी।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएं!
बेटी बोझ नहीं सम्मान है,
बेटी गीता और कुरआन है
घर की प्यारी सी मुस्कान है,
बेटी मां – बाप की जान है।
हैप्पी डॉटर्स डे !
वो शाख़ है न फूल, अगर तितलियां न हों…
वो घर भी कोई घर है जहां बेटियां न हों।
बेटी से आबाद हैं सबके घर-परिवार,
अगर ना होती बेटियां, तो थम जाता संसार।
हैप्पी डॉटर्स डे
जिस घर मे होती है बेटियां,
रौशनी हरपल रहती है वहां,
हरदम सुख ही बरसे उस घर,
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ।
बेटी दिवस की शुभेच्छा । ।
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,
सरस्वती का मान हैं बेटियां,
देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां,
परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां ।।
बेटी जो एक खूबसूरत एहसास होती हैं.
निश्छल मन के परी का रूप होती हैं.
कड़कती धुप में शीतल हवाओ की तरह
वो उदासी के हर दर्द का इलाज़ होती हैं । ।
आशा करते है कि Daughters day kab hai के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।