मशहूर शायरी : बेस्ट शायरी हिंदी में

Famous Shayari

Famous Shayari : मशहूर शायरी : बेस्ट शायरी हिंदी में

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Famous Shayari  साथ ही इससे जुड़े बेस्ट शायरी के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें .

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है

हर पहलू जिन्दगी का इम्तिहान होता है

डरने वाले को मिलता नहीं कुछ  जिंदगी में

लड़ने वालो के कदमों में जहान होता है!!

आंधियों को जिद है

जहां बिजलियां गिराने की,

मुझे भी जिद है,

वही आशियां बसाने की

कभी जो जिंदगी में थक जाओ तो

किसी को कानो कान खबर भी ना होने देना

क्योंकि लोग टूटी हुई इमारतों की

ईट तक उठा कर ले जाते हैं

जो गिर कर सम्भल जाता है

वो अक्सर ज़िन्दगी को सकझ जाता है

मेरी आवाज को महफूज़ कर लो

मेरे बाद बहुत सन्नाटा होगा

ज़िन्दगी की थकान में ग़ुम हो वो लफ्ज़

जिसे सुकून कहते है

इश्क़ पर जोर नहीं है ये वो आतिश ग़ालिब,

कि लगाए न लगे और बुझाए न बने।

मंज़िल-ए-ग़म से गुजरना तो है आसाँ ‘इक़बाल’,

इश्क़ है नाम खुद अपने से गुजर जाने का।

जब से चमन छूटा है ये हाल हो गया है,

दिल ग़म को कह रहा ग़म दिल को कह रहा।

क्या पूछते हो कौन है ये किसकी है शोहरत,

क्या तुमने कभी ‘दाग़’ का दीवाँ नहीं देखा।

फ़िज़ा में ज़हर भरा है जरा संभल कर चलो,

मुखालिफ आज हवा है जरा संभल कर चलो,

कोई देखे न देखे बुराइयां अपनी,

खुदा तो देख रहा है जरा संभल कर चलो।

अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे​,

फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे​,

ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे​,

अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।

वो चेहरा किताबी रहा सामने

बड़ी खूबसूरत पढ़ाई हुई

मैं हर हाल में मुस्कुराता रहूँगा

तुम्हारी मोहब्बत अगर साथ होगी

उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो

धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है

Also Read-

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले

ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है

आशा करते है कि Famous Shayari के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version