हैप्पी फ्रेंडशिप डे हिंदी में : Friendship Day Best Quotes in Hindi

Friendship Day Quotes in Hindi

हैप्पी फ्रेंडशिप डे हिंदी में : Friendship Day  Quotes in Hindi

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Friendship Day Quotes in Hindi साथ ही इससे जुड़े स्टेटस के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें

हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं

पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है,

जिसे हम खुद बनाते हैं।

कोन कहता है की यारी बर्बाद करती है,

अरे ओ यारो कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है..।

मेरी दोस्ती कोई सौदा नहीं,

ये तो दिलों का मेल है,

जब तक मिले तब तक भली,

नहीं तो बस सिर्फ एक खेल है।

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता,

जब तक कि आप गलत रास्ते पर न जा रहे हों।

हम रास्तों से दोस्ती कर लेते हैं,

मंज़िल तक पहुंचना आसान हो जाता है.।

मेरे यार तो बहुत अच्छे है, दिल के बड़े सच्चे है,

अकल से थोड़ा कच्चे, मगर दोस्ती निभाने में पक्के है।

वो जिंदगी ही क्या जिसमें तन्हाई हो

वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो।

Happy Friendship Day!

इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,

दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,

निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

जिंदगी का सबसे अच्छा पल वो है

जब आप कहे मैं ठीक हूँ

और आपका दोस्त एक पल

आपकी आँखों में देखे और कहे

“चल बता बात क्या है”

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

कोई इतना चाहे तो बताना..,

कोई इतने नाज तुम्‍हारे उठाए तो बताना।

दोस्‍ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे..,

कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।

दोस्तों की दोस्ती में

कभी कोई रूल नहीं होता है

और ये सिखाने के लिए

कोई स्कूल नहीं होता है।

एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते

कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते

आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ

कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते

आओ फिर से वही शरारतें दोहराए

हसे गाये संग संग और खुशियां मनाएं

चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक, सूरज की दोस्ती सुबह से शाम तक,

पर हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से आखरी सांस तक।,

हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जायेंगे

हम तो तेरे लबों की मुस्कान बन जायेंगे

Also Read-

जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना

हम तो तेरा आसमान बन जायेगे

आशा करते है कि Friendship Day Quotes in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

 

Exit mobile version