Happy independence day Shayari in Hindi : स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं शायरी
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Happy independence day Shayari साथ ही इससे जुड़े टिप्स एवं दुष्प्रभाव के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें
तो चलो जल्दी से उठो
और सबको विश करो।
याकीन करो या ना करो
मगर बात याकीन की है
मेरी जिस्म में मिट्टी सिर्फ
और सिर्फ इस जमीन की है।
नारे आज़ादी के सुनेंगे
मेरे जश्न में
इंकलाब की आग लगेगी
मेरे बदन में
अगर मेरी मौत से मिले
जन्नत देश को
तो कुर्बानी का जुनून है
मेरे कफन में।
गर्व करो शाहिदो पर
जिसने आपको आजादी दिलाई
गर्व करो इस देश पर
जिस आपको एक पहचान दिलाई।
मैं भारत देश का
समान करता हु
याहा की सोने की मिट्टी का
गुनगान करता हु
मेरी खवाइश नहीं कोई
स्वर्ग पाने की
कफन में तिरंगा मिले
अरमान करता हु।
नज़दीकिया इतनी रखना कि
मजहब बीच में ना आए
तुम उसे मस्जिद तक छोड़ दो
और वो तुम्हे मंदिर छोड़ आए।
वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा,
रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा।
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूं
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूं।
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजू है जन्नत की
लेकीन जब कभी जिक्र हो शहीदों का
काश मेरा भी नाम आए, काश मेरा भी नाम आए।।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है।
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे.
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे.
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं !!
आशा करते है कि Happy independence day Shayari के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।