Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi : हैप्पी रक्षा बंधन की शुभकामनाएं हिंदी में
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi साथ ही इससे जुड़े भाई-बहिन के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा है
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार
आसमान पर सितारे हैं जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी।
किसी को नजर न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी।
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी।
हैप्पी रक्षाबंधन!
मेरी प्यारी बहना, मुझे तुझसे है कुछ कहना।
तेरे स्नेह ने महकाया है, मेरे जीवन का कोना-कोना।
हैप्पी रक्षाबंधन!
आज दिन बहुत खास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है।
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है।
Happy Raksha Bandhan
भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है ।
हैप्पी रक्षाबंधन
तेरा जीवन रहे रोशन,
तुझे कभी न छू पाएं ग़म
ख़ुशी मिले तुझे बहुत सारी
ईश्वर का आशीर्वाद रहे हरदम ।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते हैं भाई-बहन के रिश्ते सच्चे!
Happy Raksha Bandha
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है,
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता है,
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात है,
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है…
ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है,
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना…
“राखी की ढेरों शुभकामनाएं”
हर रिश्ते से ये रिश्ता जुदा है,
क्योंकि इसमें प्यार का सागर बसा है,
उसके गम को हमेशा दूर किया है भाई ने,
और उसकी खुशियों में उसके संग हंसा है…
“हैप्पी रक्षाबंधन”
आशा करते है कि Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।