Happy Teachers Day Wishes in Hindi : शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं हिंदी में
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Happy Teachers Day Wishes in Hindi साथ ही इससे जुड़े शुभकामनाएं के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें
सही क्या है, गलत क्या है,
ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है और सच क्या
ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी
राहों को सरल बनाते हैं आप।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
साक्षर हमें बनाते हैं,
जीवन क्या है समझाते हैं,
जब गिरते हैं हम हार कर
तो साहस वही बढ़ाते हैं,
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
गुमनामी के अंधेरे में था,
पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे,
अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई,
गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
शिक्षक दिवस की बधाई।
गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं,
वह हमारा गुरु है।
शिक्षक दिवस की बधाई।
ज्ञान तो किताबों में भी लिखा होता है,
लेकिन किताबी ज्ञान को जीवन के
अनुभव के साथ जोड़कर गुरु हमें जो शिक्षा देते हैं,
वही ज्ञान हमारा जीवन सार्थक बनाता है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
दिया ज्ञान का भण्डार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है,
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
आशा करते है कि Happy Teachers Day Wishes in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।