महिला दिवस की शुभकामनाएं हिंदी में : Happy Women’s Day Quotes in Hindi

Happy Women's Day Quotes in Hindi

महिला दिवस की शुभकामनाएं हिंदी में : Happy Women’s Day Quotes in Hindi

 

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Happy Women’s Day Quotes in Hindi साथ ही इससे जुड़े उद्धरण के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें

कौन कहता है पराई होती हैं औरतें?

हर मर्ज की दवाई होती हैं औरतें!

बेटी, बहू, बहन, पत्नी और माताएं,

हर रूप में दिखाई देती है औरतें।

जीवन के हर ख्वाब सजाती हैं औरतें।

मकान को एक घर बनाती हैं औरतें।

ताउम्र सौंप देती हैं करती हैं जिससे प्रेम,

रिश्तों को बखूबी निभाती है औरतें।।

जीवन की आभा है नारी!

हर घर की शोभा है नारी!

हर नारी का सम्मान करो,

जीवन का कल्याण करो !

प्रेम और ममता की मूरत हैं औरतें,

शायद इसीलिए खूबसूरत हैं औरतें!

औरत न हो मौजूद तो वह घर नहीं होता,

हर घर की बनावट की जरूरत हैं औरतें!

प्यार और दुलार से पलती है बेटियां,

हर दौर को आकर के बदलती हैं बेटियां!

बेटे नहीं ढल पाते एक घर के दरमियां,

दो घर के दरमियान भी ढलती हैं बेटियां!

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है,

ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तु मुझे मेरी

माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है

लोग कहते हैं तेरा क्या अस्तित्व नारी,

दुःखों को दूर कर,

खुशियों को बिखेरे नारी।

Happy Womens Day

मेरी दिल की धड़कन तुझसे है,

मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है,

मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है,

मेरी हर चीज तुझसे है।

Happy Womens Day !

तू प्यार है,

तू ही अहसास है,

जिससे चलती है जिंदगी,

तू वो मेरी सांस है।

Happy Womens Day !

हर दिन होना चाहिए नारी के नाम,

क्योंकि बिना रुके करती है वो हर काम।

क्यों कहती है दुनिया कि नारी कमजोर हैं,

आज भी नारी के हाथों में घर चलाने की डोर हैं।

लोग कहते हैं तेरा क्या अस्तित्व नारी,

दुःखों को दूर कर,

खुशियों को बिखेरे नारी।

अपने हौसले से तकदीर को बदल दूं,

सुन ले दुनिया, हाँ मैं औरत हूं।

Also Read-

कुछ लोग कहते हैं कि औरत का कोई घर नहीं होता है

लेकिन सच तो ये है कि औरत के बिना कोई घर नहीं होता है।

Happy Womens Day

आशा करते है कि Happy Women’s Day Quotes in Hindiके बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version