हार्ट किस साइड होता है : उम्र एवं रोचक

Heart kis side hota hai

Heart kis side hota hai : हार्ट किस साइड होता है : उम्र एवं रोचक

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे  Heart kis side hota hai साथ ही इससे उम्र  एवं रोचक तथ्य  के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें

हार्ट किस साइड होता है? –

हृदय मानव शरीर का मुख्य अंग है जो 75% छाती के बाईं और होता है। इसका वजन 298 ग्राम तक होता है तथा यह हाथ की मुट्ठी की तरह दिखाई देता है जो फेफड़ो के बीच स्थित होता है।

ह्रदय एक शंखानुकार अंग है जो हमारे शरीर के सभी अंगो तक वाहिनियो के द्वारा रक्त पहुचने का काम करता है, यह एक मिनिट में 72 बार धडकता है जिस कारण शरीर के सभी अंगो तक खून प्रहावित होता है। अगर ह्रदय कुछ मिनटों के लिए काम करना बंद करदे तो इंसान की मृत्यु निश्चित है क्योकि ह्रदय के रुकने पर मस्तिष्क को ऑक्सीजन नही मिल पाएगी और वह कार्य करना बंद कर देगा।

हार्ट अटैक की उम्र  –

लगभग 40 साल की उम्र के बाद ही अधिकांश लोगों को हार्ड अटैक आता है । लेकिन अगर किसी के फैमिली प्रॉब्लम या क्लेस्टोन बहुत ज्यादा होता है , तो उनके 20 साल की उम्र के बाद ही हार्ट अटैक आ सकता है । वरना अधिकतर लोगों के 40 साल की उम्र के बाद ही हार्ट अटैक आता है ।

सांस फूलना और जल्दी पसीना आना –

किसी को ये तो समझ आ ही जाएगा कि कब उसका शरीर ज्यादा थकता है और कितने व्यायाम के बाद पसीना आता है. पर अगर अक्सर ऐसा होने लगे तो खतरे की घंटी है. लगातार आंखों के आगे अंधेरा छाना, सांस फूलना और उसके साथ पसीना आना दिन की बीमारी का संकेत है

 खर्राटे –

अगर कोई आम तौर पर खर्राटे लेता है तो ये कोई गलत नहीं है, ये साइनस भी हो सकता है, लेकिन खर्राटे से ये समझ आता है कि कहीं दिल की बीमारी तो नहीं. अगर किसी के खर्राटे बदल गए हैं और खर्राटे लेते समय ऐसी आवाज़ आ रही है  या फिर सांस लेने में दिक्कत समझ आ रही हैA

Also Read-

रोचक तथ्य –

आशा करते है कि Heart kis side hota hai के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version