केदारनाथ कहाँ है : ऊंचाई एवं इतिहास

Kedarnath Kahan Hai

Kedarnath Kahan Hai :केदारनाथ कहाँ है : ऊंचाई एवं इतिहास 

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Kedarnath Kahan Hai में साथ ही इससे जुड़े ऊंचाई एवं इतिहास के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें

केदारनाथ मंदिर कहां स्थित है ? –

केदारनाथ मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। केदारनाथ मंदिर तीन तरफ से ऊंचे पहाड़ों से घिरा हुआ है, जिसमें केदारनाथ , खर्चकुंड,और भरतकुंड शामिल है।केदारनाथ न केवल पहाड़ बल्कि पांच नदियों का संगम भी है, जिसमें सरस्वती, स्वर्णगौरी, क्षीरगंगा, मंदाकिनी और मधुगंगा शामिल है।

केदारनाथ मंदिर की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई कितनी है ?

केदारनाथ मंदिर समुद्रतल से करीब 3584 मीटर (11,758 फूट) की ऊंचाई पर स्थित है, जिसे 6 फूट ऊंचे चबूतरे पर बनाया गया है। केदारनाथ मंदिर की लंबाई 187 फूट, चौड़ाई 80 फूट और ऊंचाई 85 फूट है, जिसकी दीवारें 12 फूट मोटी है और इसे कत्यूरी पत्थरों से बेहद मजबूती के साथ बनाया गया है।

केदारनाथ मंदिर का इतिहास और महत्व –

उत्तराखण्ड में हिमालय पर्वत की गोद में केदारनाथ मन्दिर बारह ज्योतिर्लिंग में सम्मिलित होने के साथ चार धाम और पंच केदार में से भी एक है |यह उत्तराखंड का सबसे विशाल शिव मंदिर है, जो कटवां पत्थरों के विशाल शिलाखंडों को जोड़कर बनाया गया है। ये शिलाखंड भूरे रंग की हैं। मंदिर लगभग 6 फुट ऊंचे चबूतरे पर बना है। इसका गर्भगृह प्राचीन है जिसे 80वीं शताब्दी के लगभग का माना जाता है ।केदारनाथ धाम और मंदिर तीन तरफ पहाड़ों से घिरा है। एक तरफ है करीब 22 हजार फुट ऊंचा केदारनाथ, दूसरी तरफ है 21 हजार 600 फुट ऊंचा खर्चकुंड और तीसरी तरफ है 22 हजार 700 फुट ऊंचा भरतकुंड।केदारनाथ मंदिर न सिर्फ तीन पहाड़ बल्कि पांच नदियों का संगम भी है यहां- मं‍दाकिनी, मधुगंगा, क्षीरगंगा, सरस्वती और स्वर्णगौरी ।इन नदियों में से कुछ का अब अस्तित्व नहीं रहा लेकिन अलकनंदा की सहायक मंदाकिनी आज भी मौजूद है।

केदारनाथ मंदिर में दर्शन का समय  –

केदारनाथ मंदिर के रोचक तथ्य –

Also Read-

केदारनाथ मंदिर कैसे पहुंचे ? –

केदारनाथ मंदिर जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन या बस की सुविधा ले सकते हैं

 हवाई जहाज –

केदारनाथ मंदिर का नजदीकी हवाई अड्डा जौली ग्रांट है, जो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित है। देहरादून आने के बाद आपको सोनप्रयाग आना पड़ेगा। जौली ग्रांट से सीधा सोनप्रयाग जाने के लिए आपको बस की सुविधा उपलब्ध होती है।

 ट्रेन –

केदारनाथ मंदिर का नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में है और उत्तराखंड के इन तीनों शहरों से सोनप्रयाग जाने के लिए आपको बस की सुविधा आसानी से मिल जाती है।

आशा करते है कि Kedarnath Kahan Hai के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

 

Exit mobile version