मकर संक्रांति स्टेटस : हार्दिक एवं शुभकामनाएं

Makar Sankranti Status

Makar Sankranti Status मकर संक्रांति स्टेटस : हार्दिक एवं शुभकामनाएं

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Makar Sankranti Status साथ ही इससे जुड़े हार्दिक शुभकामनाएं! के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें

मकर संक्रांति स्टेटस –

सूरज की राशि बदलेगी,

कुछ का नसीब बदलेगा,

यह साल का पहला पर्व होगा,

जब हम सब मिल कर खुशियां मनाएंगे –

हैप्पी मकर संक्रांति

मुंगफली की खुशबू

और गुड़ की मिठास

दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,

मुबारक हो आपको

मकर संक्रांति का त्यौहार!

हर पतंग जानती है

अंत में कचरे मे जाना है

लेकिन उसके पहले

आसमान छूकर दिखाना है

बस ज़िंदगी भी यही चाहती है

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!

गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,

भगवान सूर्य का आशीर्वाद,

यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास।

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,

टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,

छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी

जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की

पल पल सुनहरे फूल खिले

कभी ना हो कांटों का सामना

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे

संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना

तन में मस्ती मान में उमंग

चलो आकाश में डाले रंग

हो जाये सब संग संग

उडाए पतंग हैप्पी मकर संक्रान्ति |

हर पतंग जानती है

अंत में कचरे मे जाना है

लेकिन उसके पहले हमें

आसमान छूकर दिखाना है

बस ज़िंदगी भी यही चाहती है

तन में मस्ती, मन में उमंग,

चलो आकाश में डाले रंग,

हो जाये सब संग संग,

उडाए पतंग..  हैप्पी मकर संक्रान्ति

सर्द-सी थी सुबह अब तक,

कुछ गुनगुनी हुई

ऊँघती-सी लगती थी औस,

अब चमकीली हुई

मिठास तो पहले थी

इस गुड और तीली में

जाने क्या है बात है

आज कुछ ज्यादा अपनी सी हुई

बचपन में वो धूम मचाना,

मौज मनाना यारो के साथ पतंगे उड़ाना बहुत सही था यार वो ज़माना

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें.

सूरज की राशी बदलेगी,

कुछ का नसीब बदलेगा,

यह साल का पहला पर्व होगा,

जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे हैप्पी मकर संक्रांति.

तन में मस्ती, मन में उमंग,

देकर सबको अपनापन,

Also Read-

गुड़ में जैसे मिठापन,

होकर साथ हम उड़ाये पतंग,

भर दें आकाश में अपने रंग |

आशा करते है कि Makar Sankranti Status के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version