Mothers Day Shayari : Status , Quotes and Wishes
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Mothers Day Shayari साथ ही इससे जुड़े माँ के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें
इस संसार में माँ जैसा कोई नही, माँ की एक ऐसी ममता है जो बिना किसी स्वार्थ के अपने बच्चों के लिए मजबूती से हमेशा खड़ी रहती है
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती हैं
जिंदगी में मां का होना जरूरी है
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है
हैप्पी मदर्स डे
ठिकाना दूर और सफर बहुत
सुहानी सी जिदंगी की फिक्र बहुत
मार देती ये दुनिया कब का
लेकिन सर पर हाथ जो है मेरी माँ का
मां से रिश्ता ऐसा बनाया,
जिसको सर आँखों में बिठाया,
रहे मेरा उसका रिश्ता कुछ ऐसा
अगर वो उदास रहे तो मन कैसे लगे मेरा
तेरे ही साये में निकला बचपन
तुझ से ही जुड़ी हर धड़कन
बोलने को तो मां सब बोलते
पर मां मेरे लिए तू है भगवान
मुस्कराती हुई जो जान है मेरी
जान से भी बढ़कर गुमान है मेरी
खुदा हुक्म दे तो कर दू सजदा तेरा
वह माँ नहीं अभिमान है मेरा
ऐ मेरे खुदा
तूने गुल को गुलशन में पनाह दी
जल को दरिया में जगह दी
पंछियों को आकाश मे जगह दी
तू उस मनुष्य को जन्नत में जगह देना
जिसने मुझे नौ महीने पेट में जगह दी
औलाद को मां से बेहतर कोई नहीं जानता,
बच्चो को मां से ज्यादा कोई नहीं चाहता,
इसलिए मां का दर्जा भगवान से भी ऊपर है.
वह मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती है
आगोश में लेकर सब गम भुला देती हैं
यूं लगता है जैसे जन्नत से आ रही है खुशबू,
जब वह अपने पल्लू से मुझे हवा देती
मैं जो अनजाने में करूं कोई गलती,
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती हैं
हैप्पी मदर्स डे
लोग मंदिर, मस्जिदों में जन्नत तलाश करते हैं
फुर्सत नहीं होती की माँ के कदम चुम लें
हैप्पी मदर्स डे
प्यार करना कोई तुम से सीखे
दुलार करना कोई तुम से सीखे
तुम हो ममता की मूरत
दिल में बिठाई हैं मैंने यही सूरत
मेरे दिल का बस यही हैं कहना
ओ माँ तुम बस ऐसे ही रहना
हैप्पी मदर्स डे
एक हस्ती जो जान है मेरी
जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे
क्योकि वह कोई और नहीं माँ है मेरी
वो तो असर है मां की दुआओं में,
वरना इतना सुकून कहां था इन हवाओं में
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है
आशा करते है कि Mothers Day Shayari के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।