Multani Mitti ke Fayde : मुल्तानी मिटटी के फायदे : सामग्री एवं मुल्तानी मिट्टी के नुकसान
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Multani Mitti ke fayde साथ ही इससे जुड़े सामग्री एवं नुकसान के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें
इसे स्किन को ठंडक पहुंचाने से लेकर स्किन को ग्लोइंग बनाने तक के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। मुल्तानी मिट्टी मिनरल्स से भरपूर होती है। इस मिट्टी में प्रचुर मात्रा में एल्यूमीनियम सिलिकेट पाया जाता है। इस मिट्टी में सोखने की जबरदस्त क्षमता होती है जिससे स्किन को फ्रेश और चमकदार बनाए रखने में मदद मिलती है।
मुल्तानी मिट्टी ऑयली और ज्यादा मुंहासे होने की समस्या में बेहद फायदेमंद है। इसमें मौजूद चूना तत्व नुकसानदायक बैक्टीरिया, अतिरिक्त तेल और धूल-मिट्टी को हटाने में मदद करता है। मुल्तानी मिट्टी नियमित रूप से लगाने पर स्किन साफ-सुथरी और मुलायम रहती है।
बहुत ज्यादा मुंहासे होने पर स्किन में होने वाली जलन को रोकने में भी मुल्तानी मिट्टी बहुत फायदा पहुंचाती है। ये स्किन को ठंडक भी देती है। ये ढीली स्किन को कसावट देने में भी मदद करती है। इसके नियमित इस्तेमाल से झुर्रियों और स्किन के ढीलेपन को दूर करने में मदद मिलती है। ऑयली स्किन वालों के अलावा ड्राई स्किन या सामान्य स्किन वालों के लिए भी मुल्तानी मिट्टी बेहद फायदेमंद होती है।
सामग्री –
- 1 टेबलस्पून पिसा हुआ बादाम
- 1 टेबलस्पून कच्चा दूध
- 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी
कैसे बनाएं –
मुल्तानी मिट्टी को थोड़े पानी में भिगो लें। बादाम को भिगोकर छिलके हटाकर दूध के साथ पीस लें।मिट्टी में बादाम पेस्ट को मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें।
कैसे लगाएं –
- चेहरे को साफ पानी से धोने के बाद इसे चेहरे पर लगा लें।
- पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट या सूखने तक लगा रहने दें।
- ठंडे पानी और स्पांज से रगड़कर इसे चेहरे से निकाल दें।
कितने अंतर पर लगाएं –
चिकनी और मुलायम त्वचा पाने के लिए इस फेस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी के नुकसान –
- मुल्तानी मिट्टी की तासीर ठंडी होती है, इसलिए ठंड के मौसम में इसका इस्तेमाल न करें।
- मुल्तानी मिटटी खाने से यह किडनी स्टोन का कारण बन सकती है
- ड्राई स्किन वालों को मुल्तानी मिट्टी के अधिक प्रयोग से बचना चाहिए। अगर लगाना ही है तो उन्हें बादाम के दूध के साथ इस पैक को लगाएं।
- इसको लगाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाना नहीं भूलना चाहिए, इससे स्किन मॉइस्चराइज्ड रहेगी।
- मुल्तानी मिट्टी का उपयोग हफ्ते में दो बार से ज़्यादा नहीं करना चाहिए।
आशा करते है कि Multani Mitti ke fayde के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।