मुंशी प्रेमचंद बायोग्राफी इन हिंदी : शिक्षा एवं सूची

Munshi Premchand Biography in Hindi

Munshi Premchand Biography in Hindi : मुंशी प्रेमचंद बायोग्राफी इन हिंदी : शिक्षा एवं सूची

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Munshi Premchand Biography in Hindi साथ ही इससे जुड़े शिक्षा  एवं विचार के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें  

 

नाम धनपत राय श्रीवास्तव
प्रसिद्ध नाम मुंशी प्रेमचंद
जन्म तिथि 31 जुलाई 1880 ( वाराणसी )
पेशा उपन्यासकार, कहानीकार, पत्रकार
माता-पिता अजायब लाल श्रीवास्तव/आनन्दी देवी
पत्नी शिवरानी देवी
मृत्यु 8 अक्टूबर 1936
भाषा हिन्दी व उर्दू
राष्ट्रीयता भारतीय
प्रसिद्ध कहानी रचनाकार

मुंशी प्रेमचंद की जीवनी –

प्रेमचंद (31 जुलाई 1880 से 8 अक्टूबर 1936) का जन्म वाराणसी जिले के लमही गांव में हुआ था, जो कि एक कायस्थ परिवार था। उनके पिताजी का नाम मुंशी अजायब राय था, और माताजी का नाम आनंदी देवी था। उनके पिताजी लमही गांव के डाकघर में मुंशी की नौकरी करते थे। इसलिए प्रेमचंद को भी मुंशी के नाम से भी जाना जाता है। प्रेमचंद की माताजी का स्वास्थ्य अक्सर ठीक नहीं रहता था।

शिक्षा –

उनकी शिक्षा का आरंभ उर्दू, फारसी भाषा से हुआ शुरुआत से ही उनको पढ़ने लिखने का बहुत ही शौक था  13 वर्ष की आयु में उन्होंने तिलिस्म-ए-होशरूबा पढ़ ली और उन्होंने उर्दू के मशहूर रचनाकार के कई उपन्यास भी पढ़ें.  मेट्रिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद में उन्हें एक स्थानीय विद्यालय में शिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया नौकरी करने के साथ-साथ उन्होंने पढ़ाई भी जारी राखी उन्होंने अंग्रेजी, दर्शन, फारसी और इतिहास में इंटर पास किया और इसके बाद में बीए पास करने के बाद शिक्षा विभाग में इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त किए गए ।

मृत्यु

भारत में उपन्यास के सम्राट कहे जाने वाले मुंशी प्रेमचंद की लंबी बीमारी के कारण 8 अक्टूबर 1936 को जलोदर रोग से उनका देहांत हुआ था।

कहानियों की सूची –

 उपन्यासों की सूची –

प्रेमचंद के नाटक

Also Read-

निबंध

FAQ

Ques-मुंशी प्रेमचंद जी कौन है ?

Ans- एक हिंदी और उर्दू के सर्वाधिक लोकप्रिय उपन्यासकार कहानीकार एवं विचारक

Ques-मुंशी प्रेमचंद का जन्म कब हुआ था ?

Ans- 31 जुलाई 1880 को।

Ques-मुंशी प्रेमचंद का जन्म कहाँ हुआ था ?

Ans- वाराणसी जिले में स्थित लमही गांव में

Ques-मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास कौन कौन से है ?

Ans- कर्मभूमि, निर्मला, प्रतिज्ञा आदि

Ques-मुंशी प्रेमचंद के कहानियाँ कौन कौन सी है ?

Ans-दो बैलों की कथा, घमण्ड का पुतला तथा और भी।

Ques-मुंशी प्रेमचंद जी की मृत्यु कब हुई ?

Ans- 8 अक्टूबर 1936 को।

आशा करते है कि Munshi Premchand Biography in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।.

 

Exit mobile version