Salfas Tablet सल्फास टैबलेट : बचने का उपाय एवं नुकसान
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Salfas Tablet साथ ही इससे जुड़े उपयोग एवं नुकसान के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें
सल्फास क्या है –
सल्फास एक प्रकार का ऐसा खतरनाक कीटनाशक है, जिसका सेवन अगर किसी जीव ने कर लिया तो कुछ ही सेकंड में उसकी जान जा सकती है। आम तौर पर सल्फास का इस्तेमाल भारतीय घरों में ज्यादातर सूखे अनाजों के भंडारण के दौरान कीटनाशक के तौर पर किया जाता है। ऐसा करने से चावल, गेंहू, दाल और चना इत्यादि जैसे अनाज में कीड़े नहीं लगते है।यह सल्फास Poison कितना खतरनाक है ये तो इन सब के बावजूद भी यह मार्केट में काफी सरलता से मिल जाता हैं। इसके साथ ही ज्यादातर ऐसे लोग जो जहर खाकर अपनी जान लेते है, तो वो इसी सल्फास Poison का इस्तेमाल करते हैं।वही इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यह मार्केट में काफी सरलता से उपलब्ध है। जिससे इसको कोई भी खरीदकर अपनी जान ले लेते है।
सल्फास पाउडर का उपयोग –
सल्फास पाउडर का उपयोग एक कीटाणु नाशक के रूप में किया जाता है। यह बहुत प्रभावी होता है साथ ही साथ यह किफायती और उपयोग में आसान है। सल्फास का इस्तेमाल भण्डारित वस्तुओ(अनाज) में लगने वाले कीटो को नियंत्रित करने के लिये किया जाता है।
इसका उपयोग करने से अनाज को लम्बे समय तक सुरक्षित किया जा सकता है। वैसे तो सल्फास पाउडर को अनाज के संरक्षण के लिए ही बनाया गया है, लेकिन एक बड़े स्तर पर लोग इस powder का उपयोग अपनी जीवन लीला को समाप्त करने के लिए करते हैं।
सल्फास खाने के बाद बचने का उपाय –
पोटेशियम परमैगनेट के घोल के साथ पेट की धुलाई करने पर इसका असर खत्म हो जाएगा।
सल्फास के नुकसान –
- सल्फास पाउडर या सल्फास की गोली खाता है तो खाने के कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो जाती है। क्योकि जैसे ही सल्फास पाउडर नमी के संपर्क में आने पर Phosphine गैस उत्त्पन्न करता है, यह Phosphine गैस ह्रदय, फेफड़े और किडनी को प्रभावित करती है और उस व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है।
- सल्फास बहुत आसानी से पाया जाने वाला जहर है इसलिये कई लोग किसी की जान लेने या आत्महत्या करने के लिये इस जहर का उपयोग करते है।
- सल्फास एक कीटनाशक है कोई खाने की चीज नहीं यह समझाना चाहिए।
आशा करते है कि Salfas Tablet के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।