Santa Banta Jokes in hindi : संता बंता चुटकुले हिंदी में
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Santa Banta Jokes साथ ही इससे जुड़े चुटकुला के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें
सांता ऑटो वाले से:-
गुरुद्वारे जाओगे??
ऑटो वाला – हाँ बिल्कुल जाऊँगा..
सांता जेब से पोलिथीन निकालकर बोला
वापस आना तो मेरे लिए लंगर लेते आना
जज – ‘तुम अपनी सीमा लाँघ रहे हो’
संता -‘कौन साला ऐसा कहता है ?’
जज – ‘तुमने मुझे साला बोला?’
संता -‘नहीं माई लोर्ड, मैंने पूंछा, कौन सा ला ऐसा कहता है ।’
मास्टर जी- तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया…?
पप्पू – मैं हॉस्टल में रहता हूं ना…!
मास्टर जी – तो…?
पप्पू – हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं,
हॉस्टल वर्क देना चाहिए था ना…!
फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई…!
संता अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला, “अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी।
बंता- मैं उसे अभी सजा देता हूं।
संता- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है।
बंता – हैरानी से, ‘कैसे?’
संता – मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया।
संता-बंता से – यार तुझे क्या बताऊ मेरी बीबी मुझे बहुत ज्यादा मजाक करती है,
बंता-संता से- भाई मजाक तो मेरी बीवी भी बहुत भयंकर है तुझे में क्या बताऊँ।
संता- बता भाई कुछ थोडा बहुत कैसा मजाक करती है???
बंता – कल जब में अपने घर चुपके से गया, तो मैंने अपनी बीबी की आँखों पर हाथ रखकर पूछा।
बताओ में कौन?
तो वह एक दम से बोली सिलेंडर वाले”
बंता एक दिन अपने ऑफिस 2 घंटा लेट से पंहुचा,
बॉस – बंता आज तुम इतने लेट कैसे हो गए
बंता – सर बस स्टॉप पर एक बूढ़ी दादी का 500 का नोट गुम हो गया था,
बस इसी कारण में लेट हो गया,
बॉस – गुड़ बंता इसका मतलब तुम उस बूढ़ी दादी की पैसे ढूढ़ने में मदद कर रहे थे,
बंता – जी नही सर, मैं तो उसी नोट के ऊपर खड़ा था,
. मैडम ने बंता से पूछा – बता ताज महल किसने बनाया,
बंता – मैडम जी, बहुत सारे कारीगरों ने,
मैडम – अवे किसने बनवाया है,
बंता – मैडम जी, ठेकेदारों ने…
बंता-संता से – यार पता नही कल मेरे पड़ोसियों को क्या हो गया,
रात के 1 बजे मेरे घर आके मेरा दरवाजा पीठ रहे थे,
संता – अच्छा तो फिर तुमने क्या किया,
बंता -मैंने होम थ्रेटर की आवाज़ और तेज कर दी.
आशा करते है कि Santa Banta Jokes के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।