Bhukamp Kise Kahate Hain : भूकंप किसे कहते है : पैमाना , कारण एवं प्रकार
स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Bhukamp Kise Kahate Hain साथ ही इससे जुड़े कारण एवं प्रकार के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें
भूकंप किसे कहते है
पृथ्वी के आंतरिक एवं बाहरी दबाव बलों के कारण ऊर्जा का ऊर्जा का निष्कासन होता है जिसके कारण तरंगों की उत्पत्ति होती है जो सभी दिशाओं में फैल कर पृथ्वी पर कंपन उत्पन्न करती है इसे ही ‘भूकंप’ कहते हैं।
भूकंप का अर्थ है – पृथ्वी का कंपन होता है। वस्तुत: प्राकृतिक घटनाओं से पृथ्वी के कंपन को ही भूकंप कहते हैं लेकिन कभी-कभी माननीय कारणों से भी भूकंप आते हैं। जैसे – परमाणु परीक्षण द्वारा उत्पन्न भूकंप, भूमिगत खानों की छतों के गिरने से उत्पन्न भूकंप आदि
भूकंप के कारण
- ज्वालामुखी क्रिया
- गैसों का फैलाव
- भ्रांश
- प्लेट विवर्तनिक
भूकंप के प्रकार –
विवर्तनिक भूकंप -यह भूकंप का सबसे सामान्य रूप है। यह आम तौर पर पृथ्वी की क्रस्ट में मौजूद प्लेटों की गति के कारण होता है, जिन्हें टेक्टोनिक प्लेट कहा जाता है।
ज्वालामुखीय भूकंप – टेक्टोनिक भूकंप की तुलना में इस प्रकार का भूकंप कम सामान्य है। इस प्रकार के भूकंप ज्वालामुखी के विस्फोट से पहले या बाद में आते हैं। यह आम तौर पर मैग्मा के ज्वालामुखी से निकलने के कारण आता है, जो चट्टानों द्वारा सतह पर धकेला जाता है।
संक्षिप्त भूकंप – इस प्रकार का भूकंप भूमिगत खानों में आता है। मुख्य कारण चट्टानों के भीतर उत्पन्न दबाव हो सकता है।
विस्फोटक भूकंप –इस प्रकार का भूकंप कृत्रिम प्रकृति का होता है, जिसका अर्थ है कि यह मानव निर्मित गतिविधियों द्वारा उत्पन्न होता है। परमाणु विस्फोट जैसे जमीन पर उच्च-घनत्व विस्फोट, विस्फोटक भूकंप का प्राथमिक कारण हैं।
भूकम्प की तीव्रता
रिक्टर पैमाना : रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है इस पैमाने का विकास 1945 ईस्वी में अमेरिका के भू वैज्ञानिक चार्ल्स फ्रांसीसी रिक्टर द्वारा किया गया था। इस पैमाने पर भूकंप के वेग में 1 अंक की वृद्धि 10 गुना अधिक तीव्रता को प्रदर्शित करती है।
मरकेली पैमाना – इसमें भूकंप का मापन भूकंप द्वारा होने वाली क्षति के आधार पर किया जाता है इसका उपयोग नहीं किया जाता है।
भूकंप के प्रभाव
- नगरों का नष्ट होना एवं जानमाल की क्षति ।
- आधारभूत संरचना वजह से पुल, रेल पटरियां, भवन आदि की क्षति ।
- भूकंप के कारण भूस्खलन, बाढ़, आग लगना जैसी आकस्मिक दुर्घटना ।
- समुंद्री भाग में भूकंप आने से सुनामी जैसी आपदा आ जाना।
आशा करते है कि Bhukamp Kise Kahate Hain के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।