Emotional Father Daughter Quotes in Hindi : इमोशनल फादर डॉटर कोट्स हिंदी में

Emotional Father Daughter Quotes in Hindi

 Emotional Father Daughter Quotes in Hindi :इमोशनल फादर डॉटर कोट्स हिंदी में

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Emotional Father Daughter Quotes in Hindi साथ ही इससे जुड़े बेहतरीन एवं हिन्दी शायरी के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें

बेटी की किसी ख्वाहिश पर एतराज़ नहीं करता,

वो पिता ही है जो बेटी को कभी नाराज़ नहीं करता।

पापा ने ही सिखलाया,

मुश्किलों से न घबराकर,

मुश्किलों को आसान बनाकर,

जीवन जीना क्या होता है।

जिंदगी की हर राह लगती है आसान,

जब पापा आप मेरे साथ होते हो,

जिंदगी खुशियों से भर जाती है,

जब पापा आप मेरे साथ होते हो।

मेरे पापा मेरे लिए सबसे खास हैं,

जो अपनेपन का पाठ सिखाते हैं,

मेरी नफरत को प्यार में बदल देते हैं,

हमेशा बस प्यार की बात वो बताते हैं।

हर शाम मेरे साथ खेलने वाला दोस्त,

मेरी नकल उतारने वाला दोस्त,

और कोई नहीं, वो मेरे पापा ही तो थे।

बुखार कहकर, पापा को ऑफिस से बुलाने वाली,

मैं ही तो हूं, उनकी सबसे प्यारी गुड़िया रानी।

“बेटा माँ के दिल के ज्यादा करीब होता है

तो बेटी अपने पिता के करीब होती है

एक माँ और बेटी का हमेशा एक अलग ही रिश्ता होता है,,

जो उनके दिलों से जुड़ा होता है

मानो या ना मानो पिता

पुत्री के रिश्ते को समझना

आसान नहीं है.

आप ही कहो किसके दिल

में एक प्यारी सी बेटी का

अरमान नहीं है

बेटी के हावभाव से उसके

दिल की बात पढ़ लेते हैं पिता..

उसकी जिद पूरी करने के लिए

कुछ ना कुछ कर लेते हैं पिता

बेटी के लिए ना जाने

कितनी परेशानियाँ सहता है पिता

अपनी फूल जेसी बेटी के लिए

ढेरों मुश्किलों में तपता है पिता

ज़माने भर में बड़ी घर की शान बेटी से

महक रहा है ये दिल का जहां बेटी से

जरूरी नहीं कि बेटों से नेम रोशन हो

मेरे नबी का चला खानदान बेटी से

बेटी कभी बोझ नही होती है,

बेटी पापा का मान होती है।

परेशानी कोई

जो कभी मन में रहे

जान जाते है पापा

बिन मेरे कुछ कहे

परेशानी कोई

जो कभी मन में रहे

जान जाते है पापा

बिन मेरे कुछ कहे

Also Read-

पूरी करते हर मेरी इच्छा ,

उनके जैसा नहीं कोई अच्छा,

मम्मी मेरी जब भी डांटे,

मुझे दुलारते मेरे पापा

आशा करते है कि Emotional Father Daughter Quotes in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version