Fathers Day Quotes in Hindi : फादर्स डे कोट्स हिंदी में

Fathers Day Quotes in Hindi

Fathers Day Quotes in Hindi : फादर्स डे कोट्स हिंदी में

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Fathers Day Quotes in Hindi साथ ही इससे जुड़े बेहतरीन एवं हिन्दी शायरी के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,

जिंदगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है।

हर दुख वो बच्चों का खुद पर सह लेते हैं,

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।

एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,

जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।

पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं।

वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,

वो रोते हैं तो हमारा भी दिल दुख जाता है।

पिता का दिल कभी न दुखाना, उनका तो झूठन भी प्रसाद बन जाता है ।

न मजबूरियां रोक सकीं,

न मुसीबतें ही रोक सकीं…

आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,

उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।

निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है,

बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है …

चंद सिक्कों में कहां तुम को वफा मिलती है,

बाप के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है…

तुम मोहब्बत की नजर से उन्हें देखो यारों,

उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है।

पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,

उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है।

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,

शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।

उसके लफ्जों को कभी गलत मत समझना,

कि उसके हर अलफ़ाज़ में एक गहराई होती है…

न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियां तुम,

तुम्हारे लिए तो ‘पिता’ ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है।

दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है,

जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हों ….

एक पिता अपने बच्चों का गुरूर होता है

जिसे कोई नहीं तोड़ सकता।

जीवन में कभी भी कोई कष्ट न मिले ऐसी व्यवस्था एक पिता ही करता है।

जिस प्रकार एक कुम्हार के थाप से मिट्टी भी सुंदर घड़े का रूप ले लेता है

ठीक उसी प्रकार पापा के डांट फटकर से ही तो संस्कारी बेटे-बेटियों का निर्माण होता है।

अगर ईश्वर का रूप देखना है तो एकबार अपने ईश्वर समान पिता को देख लेना।

जब किसी चीज की इच्छा रखते है तो उसे सबसे पहले पिता ही पूरा करते है।

दुख चाहे कितना भी आये लेकिन दुख की परछाई कभी

अपने बच्चो पर नही आने देते है ऐसे होते है पिता।

पितृ दिवस की शुभकामनाएं!!

है तमन्ना मेरी, मैं अपने पापा का सपना पूरा करूंगा,

चाहे इसके लिए मुझे कितनी भी मेहनत क्यों ना करनी पड़े।

मां जीवन देती हैं, लेकिन एक पिता जीवन जीना सिखाते हैं।

उंगली पकड़कर चलाया तूने, डांट फटकार कर जीना सिखाया तूने।

हां, पापा तुम दुनिया के बेस्ट पापा हो।

Also Read-

जब तुम घर पर रहते हो ना सामान लाने की फिक्र,

ना ही किसी प्रकार का टेंशन। आई लव यू, पापा!

मुझे रख दिया छांव में, खुद जलते रहे धूप में।

मैंने देखा है, ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।

आशा करते है कि Fathers Day Quotes in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version