Good Morning Quotes in Hindi : गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में

Good Morning Quotes in Hindi

Good Morning Quotes in Hindi : गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Good Morning Quotes in Hindi साथ ही इससे जुड़े बेहतरीन एवं हिन्दी शायरी के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें

“ख़त्म होने जैसा ज़िंदगी में कुछ नहीं होता,

हमेशा एक नई सुबह आपका इंतजार करती है – सुप्रभात”

फूल भले ही सुंदर हो लेकिन,

कुछ लोगों के दिल फूलों से भी सुंदर होते हैं,

जैसे कि आप ! सुप्रभात

जहां सूर्य की किरण हो,

वहीं प्रकाश होता है,

और जहां प्रेम की भाषा हो,

वहीं परिवार होता है !!

जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो,

इंसान होता है जो दूसरों को अपनी,

मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता है !!

हर सुबह एक वादा कीजिए,

अपना दिन हँसते हुए गुजारा कीजिए !!

Also Read

शुभ प्रभात !

रिश्ते बंधे हों अगर दिल की डोरी से,

तो दूर नही होते किसी मजबूरी से !!

सुप्रभात !

एक अच्छी शुरुआत के लिए,

कोई भी दिन बुरा नही होता !!

Good Morning

अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो,

और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो !!

इंसान कहता है ईश्वर नजर क्यों नही आता,

पर सच्चाई है जब जीवन में कोई साथ नही देता,

तो सिर्फ वही साथ होता है !!

शुभ प्रभात !

कोई भी रिश्ता बडी बडी बाते करने से नहीं,

बल्कि छोटी छोटी बातों को समझने से,

सच्चा और गहरा होता है !!

शुभ प्रभात !

सुबह सुबह नये दिन की शुरुआत होती है,

किसी अपनो की बात खास होती है,

अपनो को दिल से याद करोगे तो खुशिया,

आपके साथ होती हैं ! सुप्रभात

एक अच्छे और एक बुरे दिन में बस एक ही अंतर है !

आपका नज़रिया Have a Great day!

जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो,

छोटे को कभी मत भूलना क्योंकि जहां सुई का काम हो,

वहां तलवार काम नहीं करती !

Good Morning.

जिंदगी एक आईने की तरह है,

ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुराएंगे !

Good Morning.

हर सुबह तुम्हारी यादों से ही मेरा चेहरा रोशन होता है !

सुप्रभात

टूटे को बनाना और रूठे को मनाना,

जिसे आता है वो खुद में सफल होता है !

Good Morning.

खिलते फूल जैसे लबों पर हसी हो,

ना कोई गम हो ना बेबसी हो

सलामत रहे जिंदगी का ये सफर

जहां आप रहो वहां बस

खुशी ही खुशी हो..

Good Morning

आशा करते है कि Good Morning Quotes in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version