Machhar ke kitne dant hote hain : मच्छर के कितने दाँत होते हैं

Machhar ke kitne dant hote hain

Machhar ke kitne dant hote hain : मच्छर के कितने दाँत होते हैं

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Machhar ke kitne dant hote hain  साथ ही इससे जुड़े मच्छर के काटने से कौन कौन से रोग होते एवं मच्छरों की आंखें के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें

मच्छर के 47 दांत होते हैं ।जब भी मच्छर किसी इंसान को काटता है, तो वह  दातों की सहायता से इंसानी खून को चूसता है. मच्छर इस प्रक्रिया को इतनी तेजी से करता है, कि इंसानी त्वचा के अंदर एक छेद भी छोड़ जाता है

मच्छर के काटने से कौन कौन से रोग होते हैं?-

मच्छर के काटने से दर्जनों बीमारी हो सकती है यदि आपकों मच्छर काट लेता है तो आपकों डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और ग्रेटट एंट्राइटिस जैसे गंभीर रोग हो सकते है. कई बार तो यह अलग-अलग प्रकार की बीमारियां जानलेवा भी साबित हो जाती है यदि किसी भी व्यक्ति को मादा एनाफिलीज मच्छर काट लेता है, तो उसको मलेरिया जैसा गंभीर रोग हो जाता है इस बीमारी से ग्रसित इंसान को बुखार, थकान और बेचैनी जैसी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसके अलावा डेंगू रोग भी मच्छर के कारण फैलता है डेंगू रोग जानलेवा रोग है |

Also Read-

मच्छरों की आंखें –

उनकी दो आंखें हैं  इससे उन्हें गहराई को महसूस करने में मदद मिलती है. यह विशेषता आर्थ्रोपोड्स या आर्थ्रोपोड्स में पाई जाती है.

FAQ-

Ques-डेंगू मच्छर के कितने दांत होते हैं ?

Ans-सामान्य मच्छर की तरह ही डेंगू मच्छर होते हैं और इनके मुंह में भी 47 दांत मौजूद होते हैं।

Ques-मच्छर 1 दिन में कितने अंडे देते हैं ?

Ans-मच्छर 1 दिन में 150 से लेकर के 200 तक  अंडे दे सकता है |

Ques-मच्छर का जन्म कब हुआ ?

Ans-डॉक्टर सर रोनाल्ड रॉस ने मच्छर की खोज साल 1897 में की थी। कुछ रीसर्च के मुताबिक दुनिया का सबसे पुराना मच्छर एक फीमेल यानी कि मादा ट्रांसमिट था। जिसके काटने से मलेरिया रोग का जन्म भी हुआ बाद में इस पर अनेक तरह के तथ्य का खोज हुवा।

आशा करते है कि Machhar ke kitne dant hote hain  के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version