Sad life Quotes in Hindi : सैड लाइफ कोट्स हिंदी में

Sad life Quotes in Hindi

Sad life Quotes in Hindi : सैड लाइफ कोट्स हिंदी में

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे Sad life Quotes in Hindi साथ ही इससे जुड़े बेहतरीन एवं हिन्दी शायरी के बारें में भी चर्चा की जाएगी अतः आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें

यादें तेरी कुछ इस कदर दिल को आ जाती हैं,

की आँख के आंसू मेरे मुझे दगा दे जाते हैं।

मै वैसा इंसान थोड़ा ही हू !!

जो सब को पसंद आ जाऊ !!

मैं भगवान थोड़ा ही हू !!

मोहब्बत को चाहते थे, मोहब्बत से कुछ नहीं चाहा,

सायद इसलिए तेरे पास होकर भी मैं हमेशा ही तुझसे दूर नजर आया।

यकनीन उसने मूझे दिलो जान से प्यार किया होगा दूनिया

की इस भीड मे उसकी आखो ने मेरा इन्तजार किया होगा

रूकी नही हिजकिया मेरी दोस्तो यकीनन

उसने दिल से मूझे याद किया होगा.|

जहां होना matter नहीं करता

वहां ना होना better होता है..!!

एक शख्स ने छीन ली चेहरे की हंसी

वरना हम वो थे जो महफिलों में रौनक

ला दिया करते थे..!!

मुझे यह बात समझने में बहुत वक्त लगा कि

मेरा सबके लिए अच्छा होना

मेरे लिए अच्छा नहीं है..!!

ना चाहते हुए भी हाथ छुड़ाना पड़ता है

कुछ रिश्तो के हाथ और

साथ तकदीर में नहीं होते..!!

खैरियत पूछने वाले बहुत है मेरी जान

पर तुम तलाश उसकी करना

जो तुम्हारा ख्याल रखें..!!

चाहे मोहब्बत हो या जिंदगी

जब हद से ज्यादा दुख

देने लग जाए

तो छोड़नी ही पड़ती है..!!

हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,

मैं कैसे पूँछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है !

भूल गया होता तो अलग बात थी,

लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है !

खामोश रहना ही बेहतर है,

लफ्जों के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते हैं !

जो लोग अंदर से मर जाते हैं,

वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं !

लोग शोर से जाग उठते है,

मुझे सोने नहीं देती तेरी ये खामोशी !

किसी से इतना भी मत रूठा करो,

कि बाद में वह इंसान ही ना रहे !

इस ज़िन्दगी के मोड़ पर हमे बस ग़म ही मिले।

जो भी मिले हमे हमे सब धोकेबाज़ ही मिले।।

एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे।

कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूं।।

अपनों के खाये धोकों ने हमे।

ज़िन्दगी का असल मतलब सिखा दिया।।

वो हाल मेरा पूछने आये जरूर थे मगर,

अपनी निगाहों में वही पुराना गुरूर लिए हुए।

जब रिश्ता नया होता है तो

लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं,

लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,

न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं.

Also Read-

न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में,

वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के.

आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !

लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !!

आशा करते है कि Sad life Quotes in Hindi के बारे में सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आएगा एवं ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमसे फेसबुक के माध्यम से जुड़े।

Exit mobile version